scorecardresearch
 

केंद्रीय सुरक्षाबलों की बढ़ेगी ताकत, केंद्र ने आधुनिक हथियारों के लिए मंजूर किए 1,523 करोड़ रुपये

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए Modernisation Plan-IV को अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, इससे परिचालन दक्षता और बलों की तैयारी में सुधार होगा और देश में आंतरिक सुरक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement
X
केंद्र ने आधुनिक हथियारों की खरीद और IT इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1,523 करोड़ रु की दी मंजूरी
केंद्र ने आधुनिक हथियारों की खरीद और IT इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1,523 करोड़ रु की दी मंजूरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र ने हथियारों और IT इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1,523 करोड़ रुपये किए मंजूर
  • गृह मंत्रालय ने Modernisation Plan-IV को दी अनुमति

भारत के केंद्रीय बलों की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) के लिए  1,523 रुपए के फंड को मंजूरी दी है. इससे केंद्रीय सुरक्षाबल अत्याधुनिक हथियारों की खरीद कर सकेंगे और आईटी बुनियादी ढांचे में सुधार कर सकेंगे. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए Modernisation Plan-IV को अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, इससे परिचालन दक्षता और बलों की तैयारी में सुधार होगा और देश में आंतरिक सुरक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 

गृह मंत्रालय ने 1.02.2022 से 31.03.2026 तक कुल 1,523 करोड़ रुपये से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस का आधुनिकीकरण होना है. इस योजना के तहत सुरक्षाबलों को उनकी तैनाती को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस किया जाएगा. इसके अलावा सुरक्षाबलों को आईटी समाधान भी उपलब्ध कराए जाएंगे. 

गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस कदम से अंतरराष्ट्रीय सीमा यानी एलएसी और एलओसी पर तैनात टुकड़ियों के अलावा आतंकवाद से प्रभावित जम्मू कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों और उग्रवाद से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार की क्षमता मजबूत होगी. 

Advertisement

कहां कौन सा सुरक्षाबल है तैनात

CAPFs में CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, NSG और असम राइफल शामिल हैं. CRPF को आंतरिक सुरक्षा और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से लड़ने के लिए तैनात किया जाता है. BSF पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगी सीमा पर सुरक्षा करता है. इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा को भी संभालती है. 

CISF परमाणु परियोजनाओं, हवाई अड्डों और मेट्रो नेटवर्क जैसे अहम प्रतिष्ठानों की रक्षा करती है. ITBP की तैनाती भारत चीन बॉर्डर पर है. SSB भूटान और नेपाल में भारतीय सीमा की सुरक्षा करता है. वहीं, NSG किसी भी आपातकालीन सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए विशिष्ट कमांडो बल है. असम राइफल की तैनाती भारत, म्यांमार बॉर्डर और नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है. 

 

Advertisement
Advertisement