सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और मारुति उद्योग लिमिटेड (अब मारुति सुजुकी) के पूर्व अध्यक्ष वी. कृष्णमूर्ति का रविवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 97 वर्ष के थे.
सेल के एक बयान के अनुसार, कृष्णमूर्ति के एक पूर्व सहकर्मी ने बताया कि उनका चेन्नई में उनके घर में निधन हो गया. कृष्णमूर्ति का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. कृष्णमूर्ति 1985 से 1990 तक सेल के अध्यक्ष रहे थे. कृष्णमूर्ति कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के भी अध्यक्ष रहे. वह भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), मारुति उद्योग और GAIL के भी अध्यक्ष रहे थे.
राहुल गांधी ने जताया शोक
वी. कृष्णमूर्ति के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अग्रणी पद्म विभूषण डॉ. वी कृष्णमूर्ति के निधन से गहरा दुख हुआ. वह सच्चे अर्थों में एक राष्ट्र निर्माता थे और भेल, मारुति और सेल के माध्यम से उनकी महान विरासत जीवित रहेगी. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं."

जयराम रमेश ने भी शोक व्यक्त किया
कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने भी वी कृष्णमूर्ति को याद किया है. उन्होंने लिखा, "सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधकों के सच्चे आदर्श व्यक्ति जिन्होंने भेल का निर्माण किया, सेल का रुख किया और मारुति को लॉन्च किया, वह नहीं रहे. वी. कृष्णमूर्ति ने शानदार पारी खेली, लेकिन अपने शतक से महज तीन साल चूक गए, वह भारतीय आर्थिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे."

TVS के अध्यक्ष ने भी शोक जताया
कृष्णमूर्ति के निधन पर TVS के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने कहा, "डॉ. वी. कृष्णमूर्ति उस वक्त से मेरे मार्गदर्शक थे जब मैंने काम करना शुरू किया और वह मेरे पूरे करियर में मार्गदर्शक रहे. TVS मोटर कंपनी बनाने के दौरान मेरी मदद करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी."