scorecardresearch
 

SAIL के पूर्व अध्यक्ष वी कृष्णमूर्ति का चेन्नई में निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक

कृष्णमूर्ति 1985 से 1990 तक सेल के अध्यक्ष रहे थे. वह भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), मारुति उद्योग और GAIL के भी अध्यक्ष रहे थे. 

Advertisement
X
वी कृष्णमूर्ति और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
वी कृष्णमूर्ति और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SAIL के पूर्व अध्यक्ष वी कृष्णमूर्ति का निधन
  • ​​1985 से 1990 तक SAIL के अध्यक्ष थे कृष्णमूर्ति

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और मारुति उद्योग लिमिटेड (अब मारुति सुजुकी) के पूर्व अध्यक्ष वी. कृष्णमूर्ति का रविवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 97 वर्ष के थे. 

सेल के एक बयान के अनुसार, कृष्णमूर्ति के एक पूर्व सहकर्मी ने बताया कि उनका चेन्नई में उनके घर में निधन हो गया. कृष्णमूर्ति का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. कृष्णमूर्ति 1985 से 1990 तक सेल के अध्यक्ष रहे थे. कृष्णमूर्ति कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के भी अध्यक्ष रहे. वह भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), मारुति उद्योग और GAIL के भी अध्यक्ष रहे थे. 

राहुल गांधी ने जताया शोक 

वी. कृष्णमूर्ति के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अग्रणी पद्म विभूषण डॉ. वी कृष्णमूर्ति के निधन से गहरा दुख हुआ. वह सच्चे अर्थों में एक राष्ट्र निर्माता थे और भेल, मारुति और सेल के माध्यम से उनकी महान विरासत जीवित रहेगी. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं." 

Advertisement

TWEET

जयराम रमेश ने भी शोक व्यक्त किया 

कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने भी वी कृष्णमूर्ति को याद किया है. उन्होंने लिखा, "सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधकों के सच्चे आदर्श व्यक्ति जिन्होंने भेल का निर्माण किया, सेल का रुख किया और मारुति को लॉन्च किया, वह नहीं रहे. वी. कृष्णमूर्ति ने शानदार पारी खेली, लेकिन अपने शतक से महज तीन साल चूक गए, वह भारतीय आर्थिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे."

TWEET

TVS के अध्यक्ष ने भी शोक जताया 

कृष्णमूर्ति के निधन पर TVS के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने कहा, "डॉ. वी. कृष्णमूर्ति उस वक्त से मेरे मार्गदर्शक थे जब मैंने काम करना शुरू किया और वह मेरे पूरे करियर में मार्गदर्शक रहे. TVS मोटर कंपनी बनाने के दौरान मेरी मदद करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी."
 

 

Advertisement
Advertisement