राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब संघ के पूर्व सहकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक महीने पहले उन्होंने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया था. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. वैक्सीनेशन के बावजूद भैय्या जी जोशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इससे पहले मोहन भागवत के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से ट्वीट किया गया था. ट्वीट में लिखा गया है, मोहन भागवत को कोरोना के सामान्य लक्षण हैं. संगठन के मुताबिक डॉक्टर भागवत को सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर संघ प्रमुख डॉक्टर भागवत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को 24 घंटे में 58,993 नए मामले सामने आए.जबकि 301 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख को पार कर गई है. अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,34,603 हो गई है.
देश में फिर से कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए मौत के 794 मामलों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है.
ये भी पढ़ें-