केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को फ्लैक्स बोर्ड के जरिए भगवान बताए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वलानचेरी में विष्णु मंदिर के प्रवेश द्वार से पहले लगी एक होर्डिंग में पिनराई विजयन को केरल का भगवान बताया गया. दरअसल केरल के मलप्पुरम जिले में एक मंदिर के पास एक फ्लैक्स बोर्ड पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की फोटो लगाकर उन्हें मलयालम भाषा में 'केरल का भगवान' बताया गया है.
बाद में इस बोर्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले पर विवाद शुरू हो गया है. बोर्ड पर लिखा है, 'आपने पूछा भगवान कौन है? लोगों ने कहा कि जो भोजन प्रदान करता है. केरल का भगवान.' यह बोर्ड वलनचेरी में पचीरी महा विष्णु मंदिर बोर्ड के ऊपर टंगी हुई थी.
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह बोर्ड मंदिर परिसर के अंदर नहीं था. मंदिर प्रशासन ने कहा कि यह फ्लैक्स मंदिर के बोर्ड के ठीक ऊपर लगाया गया था. वास्तव में यह मंदिर के अपमान जैसा है. हो सकता है पार्टी के कुछ लोगों ने ऐसा किया हो. क्योंकि मंदिर सभी लोगों का है इसलिए उन्हें इसकी शिकायत करने दीजिए.
और पढ़ें- केरलः पहली ट्रांसजेंडर RJ, विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं अनन्या कुमारी का फ्लैट में मिला शव
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सीपीएम सरकार पर हमला बोला है. हालांकि इस बीच सीपीएम की तरफ से सफाई आई है. जिसमें कहा गया है इस फ्लैक्स बोर्ड को लगाने में उनकी पार्टी का कोई हाथ नहीं है. सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देखते हुए फौरन ही फ्लैक्स बोर्ड को हटा लिया गया है.
हालांकि सीपीएम नेताओं ने इस मामले में अपनी किसी भी भूमिका को लेकर इनकार किया है.