पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन की लव स्टोरी इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान तक में छाई हुई है. सीमा हैदर ने गैरकानूनी तरीके से भारत आने के बाद बताया था कि उसे मोबाइल पर पबजी खेलते हुए सचिन नाम के युवक से प्यार हो गया था.
इस दौरान सीमा ने अपने पहले पति गुलाम हैदर पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सीमा हैदर ने कहा था कि हैदर उसके चेहरे पर मिर्ची फेंक देता था. अब पत्नी सीमा के इन आरोपों पर सऊदी अरब में काम करने वाले उसके पहले पति गुलाम हैदर ने आज तक से बातचीत करते हुए जवाब दिया है.
सब फिल्मी ड्रामा है: गुलाम हैदर
गुलाम हैदर ने कहा, 'ये पूरी कहानी फिल्मी है, वो ड्रामा रचा रही है और पहेलियां बुझा रही है. किस बात पर यकीन किया जाए, जबरदस्ती कोई किसी के साथ शादी नहीं करता है. जब चार बच्चे हो गए तब जबरदस्ती नहीं था? पहले सबकुछ ठीक था और अब सीमा हैदर को सब जबरदस्ती लग रहा है.'
वहीं सीमा हैदर द्वारा मारने-पीटने के आरोप पर उसके पहले पति गुलाम हैदर ने कहा कि जब वो सऊदी अरब में था तो उसे कौन मारता-पीटता था? मैं तीन सालों से यहीं (सऊदी अरब) हूं और मेहनत मजदूरी करके उसे पैसा भेजता था.
सीमा के फैसले से पाकिस्तानी लोग नाराज
बता दें कि चार बच्चों की मां सीमा हैदर के भारत आकर एक युवक से शादी रचा लेने के बाद पाकिस्तानी नागरिक भी नाराज हैं. वहां लोग कह रहे हैं कि सीमा ने ये गलत किया और उसने अपने पति को धोखा दिया है.
वहीं एक शख्स ने कहा कि अगर सीमा हैदर को इश्क में भारत ही जाना था तो चार बच्चों को यहीं छोड़ जाना चाहिए था, वो उसे लेकर भारत क्यों गई. एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि भले सीमा अगर भारत में रहना चाहें तो रहने दें लेकिन उनके चार बच्चों को पाकिस्तान भेज दें.
सीमा को वापस नहीं भेजने पर मंदिर पर हमले की धमकी
वहीं इससे पहले पाकिस्तानी डकैट रानो शार ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर सीमा को वापस नहीं भेजा गया तो वो लोग पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले करेंगे. उसने सिंध के रेहरकी दरबार पर भी हमले की धमकी दी है. साथ ही कहा कि हिंदुओं को भी निशाना बनाएंगे.
पाकिस्तानी डकैत ने वीडियो जारी कर कहा है, 'हमारी अपील है. हम कबीले वाले हैं. हमारी लड़की इधर से गई है. पाकिस्तान से इंडिया गई है. दिल्ली में गई है. ये बात समझ लो. अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे. इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो.
हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है: सीमा हैदर
दूसरी तरफ सीमा ने भारत आने के बाद कहा है कि उसने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और यहीं रहेगी. उसने सचिन के नाम का मंगलसूत्र भी पहन लिया है और मांग में सिंदूर भी लगा रही है.
सीमा हैदर ने कहा, उसे हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता था. सचिन का परिवार वेजिटेरियन है और लहसुन नहीं खाता. इसलिए नॉन वेजिटेरियन सीमा भी अब वेजिटेरियन हो गई हैं और लहसुन खाना भी छोड़ दिया है.