scorecardresearch
 

कोलकाता: 'भड़काऊ' भाषण के लिए मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR

भाजपा सदस्यता अभियान में दिए गए भाषण के लिए अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ विधाननगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. चक्रवर्ती के खिलाफ उनके भाषण के लिए शिकायत दर्ज की गई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बिधाननगर पुलिस ने बुधवार को एक्टर से भाजपा नेता बने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए FIR दर्ज की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत 27 अक्टूबर को साल्ट लेक क्षेत्र में ईजेडसीसी में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा दिए गए भाषण से संबंधित है, जिसके आधार पर पुलिस ने बिधाननगर दक्षिण थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान के पश्चिम बंगाल चरण की शुरुआत के लिए आयोजित किया गया था. बिधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.'

चक्रवर्ती हालांकि टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने प्राथमिकी को 'प्रतिशोध की राजनीति' का परिणाम बताया.

उन्होंने कहा, 'उनके भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं है. यह पुलिस को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें डराने का प्रयास मात्र है.'

Advertisement

चक्रवर्ती को इस वर्ष की शुरुआत में भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का 'मसनद' (सिंहासन) भाजपा का होगा और उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ भी करने का वादा किया था.

पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में चक्रवर्ती ने कहा था, '2026 में मसनद हमारा होगा और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement