scorecardresearch
 
Advertisement

दिशा की गिरफ्तारी पर कन्हैया का तंज, दंगाइयों का समर्थन करतीं तो PM बन जातीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 फरवरी 2021, 11:17 PM IST

टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस निकिता जैकब और शांतनु की तलाश में जुट गई है. ये दोनों उस व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्य बताए जाते हैं, जिसे दिशा रवि ने तैयार किया था. हालांकि शांतनु को बॉम्बे हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से 10 दिनों के लिए राहत मिल गई है. जबकि निकिता की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.

दिशा रवि की गिरफ्तारी का हर तरफ विरोध हो रहा है (फोटो-PTI) दिशा रवि की गिरफ्तारी का हर तरफ विरोध हो रहा है (फोटो-PTI)
7:21 PM (4 वर्ष पहले)

पीटर फ्रेडरिक ने दी सफाई

Posted by :- Panna Lal

टूल किट मामले में भारत की जांच एजेंसियों के रडार पर आए पीटर फ्रेडरिक ने कहा है कि उसके लिए यह गर्व की बात होती कि वो टूलकिट बनाने में शामिल होता क्यों कि वह दुनिया भर में सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करता है. उसने कहा है कि उसका इस पूरे घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है. 

7:00 PM (4 वर्ष पहले)

दिशा की गिरफ्तारी पर कन्हैया का तंज

Posted by :- Panna Lal

पूर्व जेएनयू छात्र नेता और सीपीआई के सदस्य कन्हैया कुमार ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर तीखा व्यंग्य किया है. कन्हैया ने कहा है कि दिशा रवि ने किसानों का समर्थन करके गलती कर दी. दंगाइयों का समर्थन करती तो शायद मंत्री, मुख्यमंत्री या क्या पता प्रधानमंत्री ही बन जाती. 

5:45 PM (4 वर्ष पहले)

शांतनु मुलुक को अग्रिम जमानत

Posted by :- Panna Lal

टूलकिट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने शांतनु मुलुक को 10 दिनों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शांतनु मुलुक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जबकि निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत कल फैसला सुनाएगी. आज बॉम्बे हाईकोर्ट के औरंगाबाद बेंच में इस मामले में सुनवाई हुई.  

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

निकिता जैकब की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Panna Lal

बॉम्बे हाई कोर्ट में निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर सुनवाई चल रही है. वकील मिहिर देसाई निकिता का पक्ष रख रहे हैं, जबकि वकील हितेन वेंगांवकर दिल्ली पुलिस के साइबर सेल का पक्ष रख रहे हैं. 

Advertisement
4:38 PM (4 वर्ष पहले)

दिशा को रोजाना आधा घंटे वकील से और 15 मिनट परिवार से बात करने अनुमति

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को FIR कॉपी देने की इजाजत दे दी है. इसके दिशा रवि को रोजाना 30 मिनट तक अपने वकील से बात करने की अनुमति दी गई है, जबकि वो 15 मिनट तक रोजाना अपने परिवार वालों से बात कर सकेंगी.  

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

गिरफ्तारी में चूक से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का इनकार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को कहा कि जहां तक दिशा की गिरफ्तारी का सवाल है, यह प्रक्रियाओं के अनुसार किया गया था. कानून 22 साल के युवा और 50 साल के बुजुर्ग के बीच अंतर नहीं करता है. दिशा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, यह गलत है जब लोग कहते हैं कि गिरफ्तारी में चूक हुई.

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने Zoom से मांगी जानकारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक,  दिल्ली पुलिस ने जूम को लेटर लिखा है, जिसमें पूछा है मीटिंग में कौन-कौन लोग शामिल थे. दिल्ली पुलिस टूलकिट मामले में किसान नेताओं की भूमिका की जांच करेगी. दिल्ली पुलिस टूलकिट मामले में फंडिंग की भी जांच करेगी. दिल्ली पुलिस को जूम से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है, दिल्ली पुलिस अपनी जांच के आधार पर इस केस को यहां तक ले गई है.

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

गृह राज्य मंत्री ने की दिल्ली पुलिस की तारीफ

Posted by :- Vishal Kasaudhan

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कई भारत विरोधी तत्व हैं, जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, दिल्ली उनका केंद्र बिंदु बना हुआ है, फरवरी 2020 में हुए दंगे और अवैध विरोध इस योजना का एक हिस्सा थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे जिस तरह से संभाला, वह अन्य पुलिस बलों के लिए एक उदाहरण है.

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस की रडार पर अनीता लाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

खालिस्तानी समर्थक मो धालीवाल की करीबी कनाडा की रहने वाली अनीता लाल भी टूलकिट मामले में एक अहम किरदार है और दिल्ली पुलिस की रडार पर है. अनीता लाल वर्ल्ड सिख ऑर्गनाइजेशन की को-फाउंडर भी है. टूलकिट को तैयार करने में अनीता लाल भी शामिल थी. 11 जनवरी को जूम मीटिंग हुई थी, उसमें अनीता लाल भी शालिम थी.

Advertisement
9:17 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का ट्वीट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, 'जब किसान सरकार से नाराज़ होता है तो वो सरकारें बदलता है, चौधरी छोटू राम के शब्द आज भी सच हैं. आज बसंत पंचमी पर फिर उसी संकल्प को ले बढ़ते चलने का जज़्बा और मज़बूत करें ताकि अहंकारी मोदी सरकार को आइना दिखा सकें.'

7:52 AM (4 वर्ष पहले)

बीड में शांतनु के घर पर छापेमारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टूलकिट केस में दिशा रवि से पूछताछ में जैसे-जैसे साजिश के राज खुलते जा रहे हैं, दिशा की दो सहयोगी निकिता जैकब और शांतनु मलुक पर शिकंजा कसता जा रहा है. शांतनु की तलाश में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के बीड जाकर उसके घर पर छापा मारा लेकिन शांतनु का पता नहीं चला. पुलिस ने उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की है. 

बताया जा रहा है कि शांतनु बीड के चाणक्यपुरी इलाके में रहता है. टूल किट तैयार में निकिता की तरह उसने भी दिशा की मदद की थी. शांतनु पेशे से मैकनिकल इंजीनियर है. उसने अमेरिका से एमएससी की पढ़ाई की थी. पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले काफी समय से वो सक्रिय रहा है. टूलकिट केस सामने के आने के बाद बीड में भी शांतनु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

7:47 AM (4 वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा ने की दिशा की रिहाई की मांग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए शक्ति का दुरुपयोग कर रही है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिशा रवि की रिहाई की मांग की गई है.

7:47 AM (4 वर्ष पहले)

दिशा की गिरफ्तारी का विरोध कर रहा है विपक्ष

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी पर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से... वहीं आम आदमी पार्टी ने दिशा रवि को तुरंत रिहा करने की मांग के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए हैं. AAP प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी मांग करती है कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी की असल वजह को सार्वजनिक करे.

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

दिशा रवि ने ही ग्रेटा को भेजा था टूलकिट: दिल्ली पुलिस

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट केस में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, टूलकिट साजिश में खालिस्तान समर्थक पोएटिक फाउंडेशन शामिल है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जनवरी में टूलकिट बनाया गया ताकि आंदोलन को बढ़ाया जा सके. इसे विदेशों में ले जाया सके और विदेशों में भारत के दूतावास को टारगेट किया जा सके. इसके लिए  11 जनवरी को जूम मीटिंग की गई थी, इस मीटिंग में निकिता, शांतनु और दिशा रवि शामिल थे. दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिशा रवि ने ही टूलकिट को ग्रेटा थनबर्ग के पास भेजा था.

Advertisement
7:45 AM (4 वर्ष पहले)

निकिता और शांतनु की याचिका पर सुनवाई आज

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस निकिता जैकब और शांतनु की तलाश में जुट गई है. ये दोनों उस व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्य बताए जाते हैं, जिसे दिशा रवि ने तैयार किया था. बताया जा रहा है कि टूलकिट तैयार करने में दिशा रवि के साथ ये दोनों भी शामिल थे. निकिता और शांतनु के खिलाफ अब कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया है, जिसके खिलाफ दोनों की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में याचिका लगाई गई है, जिसपर आज सुनवाई होगी.

Advertisement
Advertisement