scorecardresearch
 
Advertisement

किसान संगठन बोले- टोल प्लाजा फ्री करवाएंगे, भारतीय दूतावास के बाहर करेंगे प्रदर्शन

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 दिसंबर 2020, 3:28 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और आसपास डटे किसानों ने आंदोलन और तेज करने की कवायद शुरू कर दी है. किसानों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. किसानों का समूह बारी-बारी से 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ रहा है. इधर पांच दौर की बैठक विफल रहने के बाद सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख तय करने को कहा है. सरकार 40 किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार है.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी (फोटो-PTI) सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी (फोटो-PTI)
8:11 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति को 24 को पत्र सौंपेंगी कांग्रेस

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 3 काले कानूनों को रद्द करने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप करने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर 24 दिसंबर को राष्ट्रपति को सौंपेंगा. कांग्रेस की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर कहा गया कि किसान विरोधी कानूनों को लेकर जारी विरोध के बीच देशभर के करीब 2 करोड़ लोग काले कानून को वापस लेने के अनुरोध वाले पत्र में हस्ताक्षर करेंगे जो 24 दिसंबर को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.

7:16 PM (4 वर्ष पहले)

सभी बॉर्डर्स पर बढ़ाई जा रही सुरक्षाः कमिश्नर

Posted by :- Surendra Verma

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा, 'किसानों की संख्या बढ़ रही है और उसी जवानों की बढ़ाई जा रही है. सिर्फ 3 बॉर्डर नहीं तमाम बॉर्डर हैं सभी पर विजलेंस रखा जा रहा है. हमारे लिए पूरी दिल्ली अवेलेबल है और गृह मंत्रालय ने हमें अलग से फोर्स दी है. इन सबकी डिप्लॉयमेंट की गई है. मैं पुलिस अरेंजमेंट से संतुष्ट हूं.'

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून समर्थित संगठन मंत्री से मिले

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश व दिल्ली तथा आसपास के किसानों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि सुधार कानूनों का समर्थन किया और अपने कुछ सुझाव दिए. प्रतिनिधिमंडलों के साथ कृषि मंत्री की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा.

6:03 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में 3 दिन टोल प्लाजा मुक्त बनाएंगे

Posted by :- Surendra Verma

सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक के बाद पंजाब से आए किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर क्या फैसला लिया जाएगा. साथ ही किसान संगठनों ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि किसान तीनों कृषि कानून का विरोध करने के लिए बॉर्डर पर बैठे हैं. हरियाणा में किसानों को 26, 27 और 28 दिसंबर को टोल प्लाजा मुक्त बनाना है. इसी तरह 25 और 26 दिसंबर को पंजाबी समुदाय भारतीय दूतावासों में प्रदर्शन करेंगे. कल लॉस एजिंलिस में इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों और इस देश के अन्नदाताओं के खिलाफ हैं. सरकार इस कानूनों पर फिर से चर्चा करने के लिए शीतकालीन सत्र बुलाने को तैयार नहीं है. 

 

Advertisement
5:03 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम

Posted by :- Surendra Verma

कृषि कानूनों के समर्थन में गौतम बुद्ध नगर के हजारों की तादाद में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकले हैं जिसकी वजह से करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लगा हुआ है. नोएडा पुलिस ने किसानों को रोका. बड़ी संख्या में किसान रैली में शामिल हुए. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को समर्थन देने के लिए गौतम बुद्ध नगर से बड़ी संख्या में किसान विशाल किसान यात्रा निकाल रहे हैं. इस बीच नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों में झड़प ना हो इसलिए 4 थानों के पुलिस नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर लगाई गई है.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

चिल्ला बॉर्डर बंदः ट्रैफिक पुलिस

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया है.

 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम खट्टर को दिखाए गए काले झंडे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरियाणा के अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. करनाल से अंबाला वाया रोड पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया और उनके काफिले को रोकने की कोशिश की. हरियाणा पुलिस को इन लोगों को खदेड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

1:47 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में मुंबई में कई संगठनों का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में मुंबई में कई संगठनों और किसानों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. इन संगठनों ने बांद्रा कलेक्टर कार्यालय से लेकर रिलायंस कॉर्पोरेट कार्यालय तक मार्च निकाला. फिलहाल, सभी संगठन के लोग डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान में इकट्ठा हो रहे हैं. उद्यान के चारों ओर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में महिला वकील फोरम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों के चल रहे सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट की महिला वकील फोरम ने उपवास रखने का फैसला किया है. महिला वकीलों का कहना है कि जिस तरह से कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. उसमें वह भी अपना समर्थन किसानों को देने के लिए एक दिन का उपवास रखेंगी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की बार एसोसिएशन ने भी किसानों के प्रदर्शन को अपना सहयोग देते हुए उन्हें कानूनी सहायता देने का प्रस्ताव रखा था. सिख दंगा 1984 के केस लड़ने वाले वकील एचएस फुल्का ने भी कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के प्रदर्शन को अपना पूरा सहयोग देने की बात की थी.
 

(इनपुट-पूनम शर्मा)

Advertisement
10:43 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार से नहीं मिला बैठक का निमंत्रण: राकेश टिकैत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें कृषि मंत्री से अभी तक कोई बैठक का निमंत्रण नहीं मिला है. किसानों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार सभी 3 कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक वे वापस नहीं जाएंगे. सभी मुद्दों को हल करने में एक महीने से अधिक समय लगेगा. सरकार हमारे पास आएगी.

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

बुजुर्ग किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर पर एक बुजुर्ग किसान ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. किसान का नाम निरंजन सिंह और वह  पंजाब के तरनतारन के रहने वाले हैं. सोमवार दोपहर 12:45 बजे के करीब निरंजन सिंह ने जहर खाया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर हैं. निरंजन सिंह ने जहर खाने से पहले एक नोट भी लिखा है.

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने जाम किया एनएच-9

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर दिन निकलते ही किसानों ने एक बार फिर से एनएच 9 को पूरी तरह से जाम कर दिया है. दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन पर भी किसान बैठे हैं. एनएच 9 को कल दोपहर से पूरी तरह जाम कर दिया गया था. किसानों का आरोप है कि कुठार, पूरणपुर आदि में यूपी गेट आ रहे किसानों की ट्रालियां रोकी गई हैं, जिसके बाद आज सुबह किसानों ने एनएच-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया है. आपको बता दें कि एनएच-9 दिल्ली को मेरठ से जोड़ती है. इसके गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement