scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 दिसंबर 2020, 11:55 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसान 21 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं. सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार ली है. उनकी मौत हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों की लड़ाई जारी
  • किसानों ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर जाम किया
  • सरकार को लिखित जवाब दे संशोधन ठुकराए
  • कमेटी बनाकर चर्चा करें सरकार-किसान: SC
9:45 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानूनों के खिलाफ दायर याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अर्जी केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दायर की गई है. 

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

संत बाबा राम सिंह ने सुसाइड नोट में क्या लिखा

Posted by :- Devang Gautam

संत बाबा राम सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा कि किसानों का दुख देखा. वो अपना हक लेने के लिए सड़कों पर हैं. बहुत दिल दुखा है. सरकार न्याय नहीं दे रही. जुल्म है. जुल्म करना पाप है,जुल्म सहना भी पाप है. राम सिंह आगे लिखते हैं कि किसी ने किसानों के हक में और जुल्म के खिलाफ कुछ नहीं किया. कइयों ने सम्मान वापस किए. यह जुल्म के खिलाफ आवाज है और कीर्ति-किसानों के हक में आवाज है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.
 

7:30 PM (4 वर्ष पहले)

संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली

Posted by :- Devang Gautam

सिंघु बार्डर पर किसानों के धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार ली. उनकी मौत हो गई है. बाबा राम सिंह करनाल के रहने वाले थे. उनका एक सुसाइड नोट भी सामने आया है. उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उनके हक के लिए आवाज बुलंद की है. संत बाबा राम सिंह किसान थे और हरियाणा एसजीपीसी के नेता थे.
 

5:20 PM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन चौटाला किसानों के साथ धरने पर बैठे

Posted by :- Devang Gautam

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं. वो सैकड़ों समर्थकों के साथ किसानों के बीच पहुंचे. बता दें किसानों ने 14 दिसंबर के बाद से राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर को सील किया हुआ है. 

Advertisement
5:16 PM (4 वर्ष पहले)

गजेंद्र शेखावत बोले- देशभर के किसान सरकार के साथ

Posted by :- Devang Gautam

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आजतक से बात करते हुए कहा कि देशभर के किसान सरकार के साथ हैं. दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान सीखी सिखाई बातें बोल रहे हैं. वे अपने नेताओं की बात सुन रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां किसानों का इस्तेमाल कर रही है. 

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

चीनी निर्यात पर सब्सिडी देगी मोदी सरकार, 5 करोड़ गन्ना किसानों को तोहफा

Posted by :- Mohit Grover
3:40 PM (4 वर्ष पहले)

किसान सम्मेलन में पहुंचे कृषि मंत्री

Posted by :- Mohit Grover
1:53 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम खुद किसानों से बात करें: संजय राउत

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार अगर चाहती तो किसानों के साथ बैठकर आधे घंटे में यह मसला खत्म कर सकती है. प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करेंगे तो यह पांच मिनट में हल हो जाएगा. मोदी जी इतने बड़े नेता हैं उनकी बात सब लोग मानेंगे. आप (PM) खुद बात कीजिए, देखिए क्या चमत्कार होता है.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

अदालत ने कहा है कि वो किसान संगठनों का पक्ष सुनेंगे, साथ ही सरकार से पूछा कि अबतक समझौता क्यों नहीं हुआ. अदालत की ओर से अब किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है, अदालत का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए. अदालत ने सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाने को कहा है, ताकि दोनों आपस में मुद्दे पर चर्चा कर सकें. 

Advertisement
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

SC ने पूछा- सड़कें किसने बंद की है?

Posted by :- Mohit Grover

अदालत में वकील जीएस मणि ने कहा कि मैं किसान परिवार से आता हूं, इसलिए अपील की है. जिसपर अदालत ने उनसे जमीन के बारे में पूछा, वकील ने बताया कि उनकी ज़मीन तमिलनाडु में है. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि तमिलनाडु की स्थिति को पंजाब-हरियाणा से नहीं तोला जा सकता है. चीफ जस्टिस ने अदालत में कहा कि जो याचिकाकर्ता हैं, उनके पास कोई ठोस दलील नहीं है. ऐसे में रास्ते किसने बंद किए हैं. जिसपर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस ने रास्ते बंद किए हैं. जिसपर CJI ने कहा कि जमीन पर मौजूद आप ही मेन पार्टी हैं.

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

वकील ने दिया शाहीन बाग का हवाला

Posted by :- Mohit Grover

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि आप चाहते हैं बॉर्डर खोल दिए जाएं. जिसपर वकील ने कहा कि अदालत ने शाहीन बाग केस के वक्त कहा था कि सड़कें जाम नहीं होनी चाहिए. बार-बार शाहीन बाग का हवाला देने पर चीफ जस्टिस ने वकील को टोका, उन्होंने कहा कि वहां पर कितने लोगों ने रास्ता रोका था? कानून व्यवस्था के मामलों में मिसाल नहीं दी जा सकती है. चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या किसान संगठनों को केस में पार्टी बनाया गया है. 

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग केस का हवाला दिया गया. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण विषय है. सॉलिसिटर जनरल ने अदालत से अपील की है कि हरीश साल्वे ऐसे ही एक मामले में दलील देना चाहते हैं. हालांकि, जज की ओर से हरीश साल्वे को बहस में शामिल करने से इनकार कर दिया गया. 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर फिर बंद

Posted by :- Mohit Grover

किसानों ने एक बार फिर दिल्ली और नोएडा सीमा को बंद कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले किसानों ने अपने आंदोलन को धार दी है. कुछ दिन पहले नोएडा सीमा को खोला गया था, लेकिन अब दूसरे संगठन ने यहां मोर्चा संभाला है.  

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

सिद्धू ने उठाया इंश्योरेंस का मुद्दा

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर सरकार पर निशाना साधा है. नवजोत सिद्धू ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि इंश्योरेंस के नाम पर किसानों को लूटने का काम हो रहा है और कंपनियों को सीधा फायदा हो रहा है. पहले जब सरकारी कंपनी इंश्योरेंस करती थी, तबतक किसान को फायदा होता था.  

Advertisement
9:58 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार को किसान संगठनों का लिखित जवाब- संशोधन स्वीकार नहीं

Posted by :- Mohit Grover

बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार को लिखित में जवाब दिया गया है. किसान मोर्चा ने सरकार से अपील की है कि वो उनके आंदोलन को बदनाम ना करें और अगर बात करनी है तो सभी किसानों से एक साथ बात करें. 

सरकार को किसान संगठनों का लिखित जवाब- संशोधन स्वीकार नहीं, आंदोलन को बदनाम ना करें
 

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाई है. सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, यानी अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम मौजूद रहेगी. 
 

पूरी खबर पढ़ें: बीजेपी सांसद सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, 11 जवान-2 PSO रहेंगे साथ

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

गतिरोध जारी, पीएम ने की अपील

Posted by :- Mohit Grover

किसानों और सरकार के बीच में गतिरोध जारी है. किसान संगठन पीछे नहीं हट रहे हैं और सरकार के सामने अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. किसान आंदोलन को धार दे रहे हैं, अन्य राज्यों से भी दिल्ली किसान कूच कर रहे हैं. बुधवार को किसानों ने दिल्ली-नोएडा का चिल्ला बॉर्डर बंद करने की बात कही है. 

दूसरी ओर पीएम मोदी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को किसानों के लिए हितकारी बताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष किसानों को डरा रहा है और भड़काने की कोशिश कर रहा है. 

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर सुप्रीम सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को किसान आंदोलन से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. इनमें दिल्ली की सीमाओं पर भीड़ इकट्ठा करने, कोरोना वायरस के संकट को लेकर याचिका लगाई गई है. इसके अलावा किसान आंदोलन में मानवाधिकारों, पुलिस एक्शन और किसानों की मांग मानने की अपील की गई है. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement