scorecardresearch
 

नोएडा: मिल्खा सिंह की जगह एक्टर फरहान अख्तर की लगाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हटाई

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का पिछले दिनों चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन के बाद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी दौरान नोएडा में उनकी फोटो की जगह एक्टर फरहान की तस्वीर लगा दी गई, जोकि वायरल हो गई.

Advertisement
X
नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर लगाया गया था पोस्टर
नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर लगाया गया था पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिल्खा सिंह की जगह फरहान की लगी फोटो
  • सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हटी
  • चंडीगढ़ में हुआ था मिल्खा सिंह का निधन

फ्लाइंग सिख के नाम से पहचाने जाने वाले मिल्खा सिंह का पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस की वजह से बीते दिनों निधन हो गया. निधन की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नेताओं, खेलों की हस्तियों आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण ने एक ऐसी गलती कर दी, जिससे उनका मजाक बन गया.

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर मिल्खा सिंह की जगह एक्टर फरहान अख्तर की तस्वीर लगा दी गई. इसके तुरंत बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग नोएडा प्रशासन का मजाक उड़ाने लगे. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और फोटो तुरंत हटा ली गई.

मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर फरहान खान ने मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम किया था. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने मिल्खा सिंह की फोटो के बजाय फरहान अख्तर की फोटो ही लगा दी. 

बता दें कि फरहान खान ने भी फ्लाइंग सिख को अंतिम विदाई देते हुए उन्हें याद किया. उन्होंने एक नोट लिखकर कहा कि मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि आप नहीं रहे. हो सकता है कि यह वह जिद्दी पक्ष है, जो मुझे आपसे विरासत में मिला है. वह पक्ष जब किसी चीज पर अपना मन लगाता है, तो कभी हार नहीं मानता. सच तो यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे, क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे, जमीन से जुड़े इंसान थे. आपने एक विचार का प्रतिनिधित्व किया. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement

बता दें कि कि मिल्खा सिंह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी. हालांकि, बाद में कोविड संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, मिल्खा सिंह के निधन से कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी का भी कोविड के चलते निधन हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement