scorecardresearch
 

नागालैंड के दीमापुर में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन कर रहा था इलाज

नागालैंड के व्यस्त कारोबारी शहर दीमापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को बिना किसी मेडिकल डिग्री और रजिस्ट्रेशन के डॉक्टर बनकर इलाज करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दीमापुर के एनएसटी कॉलोनी का निवासी है और लंबे समय से खुद को डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज कर रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

नागालैंड के दीमापुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को फर्जी डॉक्टर के रूप में इलाज करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास न तो मेडिकल डिग्री थी और न ही कोई पंजीकरण. नगालैंड मेडिकल काउंसिल की शिकायत पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि उसने कितने मरीजों को गुमराह किया. वहीं, नागरिकों से योग्य डॉक्टर की पुष्टि करने की अपील की गई है.

दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी के खिलाफ नगालैंड मेडिकल काउंसिल ने शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी के पास न तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चिकित्सा डिग्री है और न ही वह किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें: दीमापुर कांडः नागालैंड सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की

दीमापुर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कई मरीजों का इलाज कर चुका है और खुद को पेशेवर डॉक्टर बताकर वर्षों से जनता को गुमराह कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच शुरू कर दी है कि उसने अब तक कितने मरीजों को नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement

इस घटना के बाद दीमापुर पुलिस ने एक सार्वजनिक चेतावनी भी जारी की है जिसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे इलाज के लिए जाते समय संबंधित डॉक्टर की योग्यता और राज्य मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण संख्या की जांच अवश्य करें. पुलिस ने यह भी कहा है कि बिना दस्तावेजों के इलाज करने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement