scorecardresearch
 

Explainer: यूके ने कोविशील्ड को मान्यता दी लेकिन भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर गतिरोध बरकरार, जानें पूरा मामला

कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) को सीरम इंस्टिट्यूट ने बनाया है. UK ने इसे वैक्सीन के रूप में अपने यहां मान्यता तो दे दी है. लेकिन अभी सर्टिफिकेट को लेकर उसके मन में संशय है.

Advertisement
X
कोविशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टिट्यूट ने बनाया है
कोविशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टिट्यूट ने बनाया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविशील्ड को UK ने वैक्सीन मान लिया है
  • अभी वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर बातचीत जारी है

भारत में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में अबतक 83.39 Cr कोविड टीके लगाए जा चुके हैं. लेकिन अगर कोविड टीका लगने के बावजूद भी आपको 'अनवैक्सीनेटिड' माना जाए तो? जरा सोचिए विदेशी धरती पर ऐसा हो तो क्या हो? 

भारत में कोविशील्ड की वैक्सीन (covishield vaccine) लगवाने वाले कुछ लोगों की स्थिति फिलहाल ऐसी ही है. भारत की चेतावनियों के बाद यूके ने भारत की कोविशील्ड को वैक्सीन के रूप में मान्यता तो दे दी, लेकिन मोटे तौर पर उससे कुछ बदला नहीं है. अगर आपने भारत में कोविशील्ड का टीका लगवाया है तो बुधवार को गाइडलाइंस में हुए बदलाव के बावजूद आपको क्वारंटाइन में रहना होगा.

इससे पहले तक कोविशील्ड को मान्यता ही नहीं थी. इसपर हैरानी इसलिए जताई गई क्योंकि एस्ट्राजेनिका वैक्सीन के नाम से इसी टीके को UK में लगाया गया है. उसे मान्यता मिल गई लेकिन कोविशील्ड को लेकर रवैया अलग था.

फिर विवाद के बाद टीके को तो मान्यता दे दी गई. पर अब भी अगर भारतीय किसी काम से, पढ़ाई के सिलसिले से या फिर घूमने यूके जाएंगे तो फिर उन्हें 10 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा. इतना ही नहीं अलग-अलग मौकों पर तीन बार कोविड का RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा. ये टेस्ट कब-कब कराने होंगे जानिए -  

Advertisement

1. UK की फ्लाइट पकड़ने से तीन दिन पहले कोविड टेस्ट कराना होता है.
2. पहुंचने के दूसरे दिन और 8वें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट होता है. इनकी बुकिंग भी भारत से टेकऑफ करने से पहले करनी होगी.
3. भारत में अगर कोरोना टीका लगवा भी लिया है तब भी वहां पहुंचकर 10 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा. 'टेस्ट टू रिलीज' के तहत क्वारंटाइन से जल्दी छूट सकते है लेकिन उसके अलग नियम हैं. 18 साल से कम के बच्चों पर यह अप्लाई नहीं होगा. 
4. अगर 11 साल से कम उम्र है तो जाने से पहले कोविड टेस्ट नहीं कराना. लेकिन पहुंचकर दूसरे दिन टेस्ट होगा. 5 साल के बच्चों को टेस्ट से छूट है.

यूके का ताजा बयान क्या है?

यूके की तरफ से ताजा बयान में कहा गया है कि कोविशील्ड उनके लिए समस्या नहीं है. फिलहाल कोविन सर्टिफिकेट को लेकर कुछ समस्याएं हैं, जिनपर कोविन ऐप बनाने वाली टीम से बात की जा रही है. यह बयान यूके के हाई कमीशन की तरफ से आया है.

ये पक्की बात है कि कोविशील्ड में समस्या नहीं है. यूके भारतीयों के लिए खुला है. लोग आ भी रहे हैं. लेकिन हमें वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर कुछ तकनीकी चर्चा करनी है इसके लिए कोविन और NHS के बीच बातचीत चल रही है.

ब्रिटिश हाई कमिश्नर टू इंडिया एलेक्स एलिस

क्वारंटाइन के नियमों पर सफाई देते हुए एलेक्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत में अभी भी कोविड केस हैं, इसलिए उसे अंबर लिस्ट में रखा है. वहीं 18 ऐसे देश हैं जिनको ग्रीन लिस्ट में रखा गया है.

Advertisement

क्या मानते हैं एक्सपर्ट

आजतक से बातचीत में डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि UK की यह पॉलिसी हर तरह से भेदभावपूर्ण है. वह बोले कि फर्जी वीजा, पासपोर्ट के मामले भी सामने आते हैं तो ऐसे में किसी भी पूरे देश पर रोक नहीं लगती है. हो सकता है कि कुछ लोगों ने कोविन ऐप को हैक भी कर लिया हो, तो उससे सभी सर्टिफिकेट को फर्जी नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर किसी पर शक है, कोई दोषी मिलता है तो उसको सजा दी जाए लेकिन पूरे देश को एक नजर से देखना गलत है.

 

Advertisement
Advertisement