ENBA Awards 2023 का ऐलान हो गया है. ENBA के इस 16वें संस्करण में इंडिया टुडे ग्रुप ने 108 पुरस्कार जीतकर एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है. आजतक और सहयोगी इंडिया टुडे ने बेस्ट टॉक शो, बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम, बेस्ट इन डेप्थ सीरीज, बेस्ट न्यूज कवरेज, बेस्ट न्यूज वीडियो, बेस्ट कवरेज टेक्नोलॉजी, बेस्ट सोशल इन्वेस्टिगेशन हिंदी सहित कई अवॉर्ड्स जीते. ईएनबीए में हिंदी और अंग्रेजी समाचार चैनलों में भी इंडिया टुडे समूह ने शीर्ष सम्मान हासिल किया.
अवॉर्ड समारोह में आजतक सर्वाधिक सम्मानित हिंदी समाचार ब्रांड बना जबकि अंग्रेजी में इंडिया टुडे सर्वाधिक सम्मानित अंग्रेजी समाचार ब्रांड बना. वहीं इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल सर्वाधिक सम्मानित डिजिटल समूह घोषित किया गया.
ENBA Awards 2023 में बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्रामिंग गोल्ड इंग्लिश का अवॉर्ड न्यूज ट्रैक को मिला. इसके अलावा बेस्ट बिजनेस न्यूज प्रोग्राम गोल्ड दावोस, इंडिया टुडे को मिला. बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम हिंदी में आजतक का दबदबा कायम रहा. बजट उड़ान का अवॉर्ड श्वेता सिंह को दिया गया. इंडिया टुडे टीवी को 'सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी न्यूज चैनल' का अवॉर्ड दिया गया. श्वेता सिंह और शिव अरूर को क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ एंकर का खिताब दिया गया.
बेस्ट टॉक शो हिंदी गोल्ड, हल्ला बोल के लिए अंजना ओम कश्यप को अवॉर्ड से नवाजा गया. अंग्रेजी में बेस्ट इन डेप्थ सीरीज 'जोशीमठ ए क्राई फॉर हेल्प' के लिए इंडिया टुडे को अवॉर्ड मिला. बेस्ट इन डेप्थ सीरीज हिंदी में वंदे मातरम् के लिए श्वेता सिंह को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इंडिया टुडे ग्रुप को मिले ये अवॉर्ड
इसके अलावा, India Today.in और thelallantop.com को क्रमशः अंग्रेजी और हिंदी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मीडिया समाचार माइक्रोसाइट के लिए तारीफ मिली.