अफगानिस्तान में संकट (Afghanistan Crisis) बढ़ता ही जा रहा है. तालिबान (Taliban) का शासन शुरू होने के बाद लोग जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश में जुट गए हैं. इस बीच भारत ने वीजा नियमों (Visa Rules) में बदलाव किया है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की है, ताकि भारत आने वाले अफगानियों को जल्द से जल्द वीजा मिल सके.
गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक वीजा की नई कैटेगरी e-Emergency X-Misc Visa शुरू की है. अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों को जल्द से जल्द वीजा मिल सके, इसके लिए ये सुविधा शुरू की गई है.
कोई भी कर सकता है अप्लाई
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस इमरजेंसी सेवा के तहत सभी अफगानी नागरिक वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जो भी अफगानी नागरिक (हिंदू, सिख या कोई और) वीजा के लिए अप्लाई करेगा, उसे वीजा देना है या नहीं, इसका फैसला भारतीय दूतावास करेगा. अभी तक अफगानी नागरिकों को ई-वीजा नहीं दिया जाता था, लेकिन अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए अफगानी नागरिकों को भी ई-वीजा दिया जाएगा. पहली बार ई-वीजा 6 महीने के लिए दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-- क्या अफगानिस्तान के तालिबान और यूपी के देवबंद का आपस में कोई रिश्ता है?
विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने वहां से भारतीयों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए अफगानिस्तान सेल (Afghanistan Cell) बनाई गई है. अगर किसी को भी मदद चाहिए तो वो +919717785379 पर फोन या MEAHelpdeskIndia@gmail.com पर ईमेल कर सकता है. इससे पहले अरिंदम बागची ने बताया था कि भारत पहले से ही अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से संपर्क में बना हुआ है.
अफगानिस्तान से निकले के लिए लोग बेताब
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां से लोग किसी भी कीमत पर निकलना चाह रहे हैं. सोमवार को एक वीडियो भी आया था जिसमें लोग अमेरिकी सेना के विमान के पहिए पर बैठकर अफगानिस्तान से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्लेन जैसे ही हवा में पहुंचा, लोग उससे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अफरा-तफरी मची हुई है. मंगलवार को भारत ने अफगान में फंसे भारतीय राजदूत और अधिकारियों समेत 120 से ज्यादा लोगों को काबुल से लाने के लिए वायुसेना का सी-17 एयरक्राफ्ट भेजा था.