scorecardresearch
 

गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव घोषित, निर्विरोध चुने जाएंगे BJP के चारों उम्मीदवार

गुजरात में चार राज्य सभा सीटों में से दो भाजपा के पास है और दो कांग्रेस के पास हैं, पर इस चुनाव के बाद सभी चारों सीटें भाजपा के खाते में हो जाएंगी और इसके लिए मतदान की जरूरत भी नहीं रहेगी.

Advertisement
X
गुजरात में चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव घोषित
गुजरात में चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव घोषित

गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के साथ देश में 56 सीटों के लिए चुनाव घोषित हो गया है. इसके लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा. गुजरात में भाजपा के चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चुनाव आयोग ने गुजरात की चार राज्यसभा सीटों के साथ देश की 56 सीटों के लिए चुनाव घोषित कर दिए हैं. इनमें से ज्यादा से सीटों की टर्म 2 अप्रैल को खत्म हो रही थी. 

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव पहले ही कर देने का फैसला लिया गया है. गुजरात में चार राज्य सभा सीटों में से दो भाजपा के पास है और दो कांग्रेस के पास हैं, पर इस चुनाव के बाद सभी चारों सीटें भाजपा के खाते में हो जाएंगी और इसके लिए मतदान की जरूरत भी नहीं रहेगी.

फिलहाल केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया और केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला भाजपा की ओर से सांसद है जिनका टर्म खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को भाजपा लोकसभा के चुनाव मैदान में उतार सकती है क्योंकि भाजपा ने दो बार या उससे ज्यादा टर्म राज्यसभा सांसद रहे नेताओं को लोकसभा लड़ने के लिए तैयारी करने की सूचना पहले से ही दे दी है.

Advertisement

यह भी पढ़िएः नीतीश-BJP सरकार बनते ही पहली परीक्षा, बिहार की 6 राज्यसभा सीटों समेत 56 पर आई चुनाव की तारीख

भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अभी कांग्रेस से एमीबेन याग्निक और नारण राठवा सांसद है. जिनका राज्यसभा का सफर इस टर्म के साथ ही खत्म होने जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या होने के कारण इन दोनों को दोबारा राज्यसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा. फिलहाल गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 15 और आम आदमी पार्टी के चार विधायक विपक्ष में है, जो राज्यसभा चुनाव के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं है.

ऐसे में सभी चारों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है. अब सिर्फ देखना यह है कि क्या बीजेपी अपने दोनों मंत्रियों को राज्यसभा से दोबारा मौका देगी या फिर उनको लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा.

गौरतलब है कि गुजरात से राज्यसभा के 11 सदस्य हैं जिसमें अभी आठ भाजपा के और तीन कांग्रेस से हैं पर 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद भाजपा के 10 सांसद हो जाएंगे और कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही सांसद राज्यसभा में बचेगा. साल 2026 आते-आते गुजरात से राज्यसभा में कांग्रेस का कोई भी सांसद नहीं रहेगा.

भाजपा के सह प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है जिसके कारण चारों सीटों पर जीत निर्विरोध तय है क्योंकि विपक्ष के पास उम्मीदवार खड़ा रखने जितना भी संख्या बल नहीं है. भाजपा की ओर से उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व और पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement