scorecardresearch
 

बंगाल और असम के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, शनिवार को होगा मतदान

बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज गुरुवार शाम को 77 विधानसभा क्षेत्रों में थम गया, और इन क्षेत्रों में शनिवार को वोटिंग होगी. बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों के लिए 191 प्रत्याशी, जबकि असम की 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
X
बंगाल और असम में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म (पीटीआई)
बंगाल और असम में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में पहले चरण के लिए 191 उम्मीदवार
  • असम में 267 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे
  • अंतिम दिन जमकर किया गया प्रचार

बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज गुरुवार शाम 5 बजे 77 विधानसभा क्षेत्रों में थम गया, और इन क्षेत्रों में शनिवार को वोटिंग होगी. बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों के लिए 191 प्रत्याशी जबकि असम की 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के पहले चरण में जहां सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की साख दांव पर लगी है तो बीजेपी के सामने असम में अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कई बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार किया. 

बंगालः पहले चरण में 47 सीटें
बंगाल के पहले चरण में पांच जिलों बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी मिदनापुर और पूर्वी मिदनापुर जिले की 47 सीटों पर शनिवार को वोटिंग होगी. जंगल महल क्षेत्र के नाम से चर्चित इन इलाकों में आदिवासी समुदाय की पकड़ है.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी के गढ़ में सेंधमारी की थी. ऐसे में इन 30 सीटों के चुनाव काफी दिलचस्प हो गए हैं. 

असमः पहले चरण की 47 सीटों पर चुनाव
असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया. यहां की 47 सीटों पर कुल 267 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. 47 सीटों में से 42 सीटें ऊपरी असम के 11 जिलों की हैं जबकि 5 सीटें सेंट्रल असम इलाके की शामिल हैं.

Advertisement

इनमें सीटों पर हिंदू असमिया मतदाताओं के साथ-साथ चाय बगानों में काम करने वाले अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की भी निर्णायक भूमिका है. असमिया मतदाता सीएए के लागू करने के खिलाफ हैं जबकि चाय बागानों में काम करने वाले अदिवासी समुदायों के लिए दिहाड़ी मजदूरी एक अहम मुद्दा है. 

पहले चरण के तहत असम में जिन 47 सीटों पर मतदान होना है, वहां पर 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने कांग्रेस का सफाया कर दिया था. 5 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 में से 27 और उसकी सहयोगी असम गण परिषद ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया था. जबकि कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई थीं.


 

Advertisement
Advertisement