scorecardresearch
 
Advertisement

Election 2022 Live Updates: भगवंत मान की बढ़ी मुसीबत, रोड शो निकालने पर ED का नोटिस

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जनवरी 2022, 11:59 PM IST

Election 2022 Live Updates: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब काफी कम वक्त रह गया है. हर दिन राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट, चुनाव प्रचार और राजनीतिक बयानबाजी में किसने किसको घसीटा, सारी जानकारी आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

चुनाव से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें

Election 2022 Live Updates: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब काफी कम वक्त रह गया है. हर दिन राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट, चुनाव प्रचार और राजनीतिक बयानबाजी में किसने किसको घसीटा, सारी जानकारी आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:59 PM (3 वर्ष पहले)

अविनाश पांडे बने झारखंड कांग्रेस का इंचार्ज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अविनाश पांडे को झारखंड का इंचार्ज नियुक्त किया गया है. आरपीएन सिंह की जगह अविनाश पांडे अब ये जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. आरपीएन के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस ने ये नियुक्ति की है.

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

भगवंत मान को ईडी का नोटिस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने संगरूर में रविवार को रोड शो निकाला था. अब चुनाव आयोग की ओर से भगवंत मान के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव के लिए JDU ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. JDU ने 2008 में हुए मालेगांव बस ब्लास्ट केस में आरोपी रहे रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय को बैरिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

RPN सिंह बीजेपी में शामिल, कांग्रेस की सोच पर उठाए सवाल, मोदी-योगी की तारीफ

Posted by :- Vishnu Rawal

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी-सीएम योगी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए. दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरपीएन सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
1:44 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Election: सिद्धू और चन्नी फिर आमने-सामने

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब कांग्रेस में कलह अभी थमी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवारों के बचे हुए 31 नामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में ठनी हुई है. नामों पर सहमति नहीं बन सकी है. अब तीन नेताओं की कमेटी बनाई गई है.

अब अजय माकन, के सी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी इन बची हुई 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करेंगी. सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू करीब 9 सिटिंग विधायकों की टिकट काटकर नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं. (इनपुट - सतेंदर चौहान)

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

असदुद्दीन ओवैसी बोले - इस चुनाव में बाबा, भैया और बहन जी को बाय-बाय

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि इस चुनाव में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय. यहां असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती पर तंज कसा है.

1:17 PM (3 वर्ष पहले)

मायावती 2 फरवरी से करेंगी चुनाव प्रचार, आगरा में होगी जनसभा

Posted by :- Vishnu Rawal

बीएसपी सुप्रीमो मायावती 2 फरवरी से चुनावी प्रचार शुरू करेंगी. इसमें वह जनसभा को संबोधित करेंगी. उनकी जनसभा आगरा में होगी. जन सभा के दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन होगा. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी.

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

अपना दल ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Posted by :- Vishnu Rawal

अपना दल ने यूपी विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.

11:51 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को घेरा

Posted by :- Vishnu Rawal

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर लगता हैं कि यें वो पुरानी समाजवादी पार्टी हैं जिसमें, गुंडो, दंगाइयों और मफ़ियाओ को टिकट दिया हैं. जो दंगो में दोषी हैं और जेल में हैं या बेल और जो दागी हैं या बाग़ी हैं वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह बोले कि यूपी की जनता विकास चाहती हैं ना कि दंगा और भ्रष्टाचार.

Advertisement
11:17 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव के बीच 27 जनवरी को मथुरा जाएंगे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह मथुरा जाएंगे. वह 27 जनवरी को मथुरा जाएंगे इसकी जानकारी मिली है. दूसरी तरफ आज बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक भी  होगी.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री का अखिलेश पर तंज - जिंदा से ज्यादा मुर्दों के लिए काम किया

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. वह बोले कि अखिलेश यादव ने केवल 18000 पीएम आवास योजना में मकान दिए, उन्होंने जिंदा से ज्यादा मुर्दों के लिए काम किया जिसमें कब्रिस्तान की बाउंड्री और हैंडपंप लगाने का काम हुआ. बीजेपी सरकार में 42 लाख पीएम आवास का लाभ दिया गया. कौशल किशोर ने यहां तक कहा कि बहुत लोगों को इतना राशन मिल रहा है कि वो उसे बेच देते हैं, राशन की कमी नहीं है. (इनपुट - पंकज जैन)

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

CM योगी का अखिलेश पर तंज - नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

गौतमबुद्धनगर में 13 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

Posted by :- Vishnu Rawal

गौतमबुद्धनगर की तीन विधानसभाओं सीटों पर अधूरी जानकारी देने पर 13 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त. यहां 52 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. अब 27 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. इसमें नोएडा से सबसे अधिक 10 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं.

नोएडा में शिवसेना उम्मीदवार समेत 10 नामांकन निरस्त किये गये हैं. इसमें सर्व समाज पार्टी के संजीव कुमार गोस्वामी, शिवसेना के राजकुमार अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के घनश्याम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के दीपमाला श्रीवास्तव, भारतीय इंसान पार्टी के किशोर सिह, अल हिंद पार्टी के डिबलू सिह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के कुश कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय संजय शर्मा,निर्दलीय सुनील कुमार, निर्दलीय अर्पणा शर्मा शामिल हैं.

10:04 AM (3 वर्ष पहले)

नेशनल वोटर्स डे पर राहुल गांधी का ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

नेशनल वोटर्स डे पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र यानि असहमति लोकतंत्र यानि शांतिपूर्ण विरोध लोकतंत्र यानि सामाजिक समानता लोकतंत्र यानि आपका वोट। वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!

Advertisement
Advertisement