चुनाव से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें Election 2022 Live Updates: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब काफी कम वक्त रह गया है. हर दिन राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट, चुनाव प्रचार और राजनीतिक बयानबाजी में किसने किसको घसीटा, सारी जानकारी आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
अविनाश पांडे को झारखंड का इंचार्ज नियुक्त किया गया है. आरपीएन सिंह की जगह अविनाश पांडे अब ये जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. आरपीएन के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस ने ये नियुक्ति की है.
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने संगरूर में रविवार को रोड शो निकाला था. अब चुनाव आयोग की ओर से भगवंत मान के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. JDU ने 2008 में हुए मालेगांव बस ब्लास्ट केस में आरोपी रहे रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय को बैरिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर आरपीएन सिंह ने पीएम मोदी-सीएम योगी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल खड़े किए. दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरपीएन सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पंजाब कांग्रेस में कलह अभी थमी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवारों के बचे हुए 31 नामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में ठनी हुई है. नामों पर सहमति नहीं बन सकी है. अब तीन नेताओं की कमेटी बनाई गई है.
अब अजय माकन, के सी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी इन बची हुई 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करेंगी. सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू करीब 9 सिटिंग विधायकों की टिकट काटकर नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं. (इनपुट - सतेंदर चौहान)
यूपी चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि इस चुनाव में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय. यहां असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती पर तंज कसा है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती 2 फरवरी से चुनावी प्रचार शुरू करेंगी. इसमें वह जनसभा को संबोधित करेंगी. उनकी जनसभा आगरा में होगी. जन सभा के दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन होगा. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी.
अपना दल ने यूपी विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर लगता हैं कि यें वो पुरानी समाजवादी पार्टी हैं जिसमें, गुंडो, दंगाइयों और मफ़ियाओ को टिकट दिया हैं. जो दंगो में दोषी हैं और जेल में हैं या बेल और जो दागी हैं या बाग़ी हैं वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह बोले कि यूपी की जनता विकास चाहती हैं ना कि दंगा और भ्रष्टाचार.
यूपी चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह मथुरा जाएंगे. वह 27 जनवरी को मथुरा जाएंगे इसकी जानकारी मिली है. दूसरी तरफ आज बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक भी होगी.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. वह बोले कि अखिलेश यादव ने केवल 18000 पीएम आवास योजना में मकान दिए, उन्होंने जिंदा से ज्यादा मुर्दों के लिए काम किया जिसमें कब्रिस्तान की बाउंड्री और हैंडपंप लगाने का काम हुआ. बीजेपी सरकार में 42 लाख पीएम आवास का लाभ दिया गया. कौशल किशोर ने यहां तक कहा कि बहुत लोगों को इतना राशन मिल रहा है कि वो उसे बेच देते हैं, राशन की कमी नहीं है. (इनपुट - पंकज जैन)
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।
गौतमबुद्धनगर की तीन विधानसभाओं सीटों पर अधूरी जानकारी देने पर 13 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त. यहां 52 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. अब 27 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. इसमें नोएडा से सबसे अधिक 10 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं.
नोएडा में शिवसेना उम्मीदवार समेत 10 नामांकन निरस्त किये गये हैं. इसमें सर्व समाज पार्टी के संजीव कुमार गोस्वामी, शिवसेना के राजकुमार अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के घनश्याम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के दीपमाला श्रीवास्तव, भारतीय इंसान पार्टी के किशोर सिह, अल हिंद पार्टी के डिबलू सिह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के कुश कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय संजय शर्मा,निर्दलीय सुनील कुमार, निर्दलीय अर्पणा शर्मा शामिल हैं.
नेशनल वोटर्स डे पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र यानि असहमति लोकतंत्र यानि शांतिपूर्ण विरोध लोकतंत्र यानि सामाजिक समानता लोकतंत्र यानि आपका वोट। वोट दें ताकि कोई आपके अधिकारों का गला ना घोंट दे!