scorecardresearch
 

UP और उत्तराखंड में सड़क हादसों में 8 कांवड़ियों की मौत, दिल्ली में 23 जुलाई तक कई सड़कें बंद

उत्तर भारत में जारी कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में हादसों और विवादों की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में 8 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हुए हैं.

Advertisement
X
UP और उत्तराखंड में सड़क हादसों में 8 कांवड़ियों की मौत- (Photo: Representational)
UP और उत्तराखंड में सड़क हादसों में 8 कांवड़ियों की मौत- (Photo: Representational)

उत्तर भारत में जारी कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में हादसों और विवादों की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में 8 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हुए हैं. इसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और दिल्ली में 23 जुलाई तक कई अहम मार्ग बंद कर दिए गए हैं.

हादसों में गई श्रद्धालुओं की जान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, बस्ती में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन कांवड़ियों की जान गई. गाजियाबाद में भी एक कांवड़िया की मौत बाइक डिवाइडर से टकराने से हो गई. देहरादून में बाइक पलटने से दो कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि तीन घायल हो गए.

बाराबंकी में कांवड़ियों पर हमला
बाराबंकी जिले में कुछ नशे में धुत लोगों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया. ये घटना रविवार रात चंदूरा गांव के पास हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पहले एक दुकान पर कहासुनी हुई थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई.

दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को सलाह जारी की है कि 21 जुलाई सुबह 8 बजे से 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक जीटी रोड समेत कई मार्ग बंद रहेंगे. कांवड़ियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

नशा और चोरी की कोशिशें
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने तीन लोगों को कांवड़ मार्ग पर नशा बेचते हुए पकड़ा. इनके पास से नकदी भी जब्त की गई. इसके अलावा पांच लोगों को शिवभक्तों का वेश धारण कर कांवड़ शिविरों में चोरी की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement