scorecardresearch
 

Railway News: इस रेल रूट पर 15 मई तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों की गाड़ियां शामिल, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के बंथरा रेलवे स्टेशन पर 10 मई से लेकर 15 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अंतर्गत आने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. इस रूट से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों के लिए रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
Indian railways news
Indian railways news

भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इन यात्रियों को सही समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रेलवे की है. इसके लिए ट्रैक और सिग्नल सिस्टम में लगातार तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बंथरा स्टेशन पर भी 10 मई से लेकर 15 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसके चलते पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अंतर्गत आने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है, जिसके चलते 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा. आइए देखते हैं प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.

यह ट्रेने रहेंगी रद्द:

> हावड़ा से 13 और 14 मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> दानापुर से 13 और 14 मई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 13257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> बनमंखी से 13 और 16 मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> सहरसा से 14 मई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> देहरादून से 14 और 15 मई को खुलने वाली ट्रेन नंबर 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> आनंद विहार टर्मिनस से 14 और 15 मई को को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13258 आनंदविहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> अमृतसर से 11 और 14 मई को तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

> अमृतसर से 13 मई को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

> 9 मई और 13 मई को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस वाया शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते चलेगी.

Advertisement

> 10 मई एवं 14 मई को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस वाया शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते चलेगी.

> 15 मई को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी.

> 13 मई और 14 मई को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी.

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें: 

> 14 मई को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14009 बापुधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 300 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
 
> 13 मई और  14 मई को जम्मूतवी से खुलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
 
> 14 मई को जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.

> 13 मई और  14 मई को  लालगढ़ से खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.

 

Advertisement
Advertisement