इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. निकोबार द्वीप समूह में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 बताई जा रही है. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक आज सुबह 7:02 बजे निकोबार द्वीप समूह थर्रा गया. हालांकि भूकंप के केंद्र की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है.
An earthquake with a magnitude of 4.9 on the Richter Scale, hit Nicobar Islands at 7:02 am today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/mYn20V2xlO
— ANI (@ANI) April 10, 2022
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. फिलहाल इन भूकंप के झटकों में जनहानि की जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि हाल ही में लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. लद्दाख में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूट मापी गई थी. जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके बीते बुधवार को 10 बजकर 24 मिनट पर महसूस किये गए हैं. ये झटके करगिल से 328 किलोमीटर उत्तर में महसूस हुए.
हाल ही में विदेशों में भी हिली धरती
वहीं पिछले महीने ताइवान की राजधानी ताइपे में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राजधानी ताइपे में के दक्षिण में करीब 182 किलोमीटर दूर भूकंप के जबर्दस्त झटके आए थे. भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. वहीं हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो के नजदीक आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी. भूकंप के चलते 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 88 घायल हो गए थे. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां एक बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी.
ये भी पढ़ें