scorecardresearch
 

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते जम्मू से आने वाली कई ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी गए यात्री परेशान

पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने आंदोलन बुलाया है. इसके तहत किसानों ने पंजाब में चार जगहों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं. फिरोजपुर में टेंका वाली बस्ती के पुल के ऊपर भी किसानों ने धरना जमाया है. इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया.

Advertisement
X
पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द (फाइल फोटो)
पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों ने बुलाया आंदोलन
  • किसानों ने पंजाब में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक का किया घेराव

पंजाब में कर्ज माफी समेत अपनी तमाम मांगों के लिए किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत किसानों ने कई जगहों पर रेलवे ट्रैक का घेराव किया है. ऐसे में जम्मू और कटरा से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनें लेट भी हुई हैं. हालांकि, रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि कल से ट्रेन सेवा सुचारू तौर पर शुरू हो जाएगी. 

पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने आंदोलन बुलाया है. इसके तहत किसानों ने पंजाब में चार जगहों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं. फिरोजपुर में टेंका वाली बस्ती के पुल के ऊपर भी किसानों ने धरना जमाया है. इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. 

यात्रियों ने किया हंगामा
आंदोलन के चलते कटरा, उधमपुर और जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे की ओर से यह फैसला शाम पांच बजे के लगभग लिया गया. इस दौरान दोपहर बारह बजे से कठुआ रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी-हापा एक्सप्रेस 12476 को भी शाम पांच बजे रद्द कर दिया गया. ऐसे में पंजाब के नजदीकी शहरों तक जाने के लिए लोग हाईवे के रास्ते जा रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक, जम्मू और अन्य हिस्सों से करीब 5000-6000 यात्रियों को दिल्ली और अन्य स्थानों के लिए लौटना था. ज्यादातर बसों के जरिए लौट रहे हैं. कुछ होटलों में ही ठहर गए हैं.

Advertisement

कठुआ में यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कमरे में पहुंचकर यात्रियों ने हंगामा भी किया. यात्रियों ने दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों को जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे से इं‌तजाम करने की मांग की. उधर, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस तैनात की गई. 

चन्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान
पंजाब में कई किसान संगठन कर्जमाफी समेत अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्जमाफी का ऐलान किया था. लेकिन दोबारा चुनाव आ गए, अब तक कर्जमाफी नहीं हुई है.

(इनपुट- अक्षय गल्होत्रा)

 

Advertisement
Advertisement