scorecardresearch
 

केरल: 20 हजार बतखों की मौत से हड़कंप, किसानों ने मांगी सरकार से मदद

केरल में 20 हजार बतखों के मरने से हड़कंप मच गया है. एक साथ इतनी सारी बतखों की मौत से किसानों में डर का माहौल है. सरकार ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया हैं कि इस घटना पर नजर रखें और किसानों की हर मुमकिन सहायता करें.  

Advertisement
X
Representative Getty Images
Representative Getty Images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 हजार बतखों की मौत से सनसनी
  • किसानों ने सरकार से मांगी है मदद

केरल के ऊपरी कुट्टनाद में 20 हजार बतखों के मरने से हड़कंप मच गया है. इससे किसानों में डर का माहौल पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि एदथुआ थालावाद्य इलाके में बतखों के मरने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. किसानों ने अपने स्तर पर इन बतखों को बचाने के कई उपाय किये. लेकिन उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी बतखों की मौत पर नजर रखी है.  

इलाके के माइक्रोविरलोजी डिपार्टमेंट का कहना है कि बतखों की मौत से बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है. ये वो डिपार्टमेंट है जो अलग-अलग वायरस और बैक्टीरिया पर नजर रखता है. इतनी सारी बतखों के मौत के कारण को समझने की कोशिशें जारी हैं. 

20 हजार बतखों की मौत 

एक साथ इतनी सारी बतखों की मौत से किसानों में डर का माहौल है. सरकार ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है कि इस घटना पर नजर रखें और किसानों की हर मुमकिन सहायता करें.  

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें, सितंबर 2018 में ऊपरी कुट्टनाद इलाके में बैक्टीरिया के संक्रमण से बड़ी संख्या में बतखों की मौत हो गई थी. इसके बाद बतखों की मौत की खबरें उन इलाकों से भी आईं थी, जो बाढ़ से प्रभावित थे. ऐसा बताया गया कि जिन बतखों की मौत हुई है, उन्हें दूषित पानी में पाला गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement