scorecardresearch
 

Video: बिजली बिल भुगतान को लेकर विवाद... Kick Boxer ने कर्मचारी की कर दी पीटाई

मोतीनगर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी को एक उपभोक्ता ने पीटकर घायल कर दिया. दरअसल, एरगड्डा इलाके में लाइनमैन और मीटर रीडर श्रीकांत गुरुवार को मीटर रीडिंग के लिए मोती नगर गए थे. बिजली विभाग के कर्मचारी साई गणेश ने एक घर का दौरा किया और बकाया बिल का भुगतान करने के लिए कहा. मगर, ...

Advertisement
X
लाइनमैन और मीटर रीडर के साथ मारपीट.
लाइनमैन और मीटर रीडर के साथ मारपीट.

हैदराबाद के मोतीनगर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी को एक उपभोक्ता ने पीटकर घायल कर दिया. आरोप है कि बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहने पर मारपीट की गई है. आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. 

सनत नगर पुलिस के मुताबिक, एरगड्डा इलाके में लाइनमैन और मीटर रीडर श्रीकांत गुरुवार को मीटर रीडिंग के लिए मोती नगर गए थे. बिजली विभाग के कर्मचारी साई गणेश ने एक घर का दौरा किया और बकाया बिल का भुगतान करने के लिए कहा. मगर, वेंकटस्वामी के बेटे मुरलीधर राव ने भुगतान करने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- फिजियोथेरेपिस्ट ने सहकर्मी के प्यार में खत्म कर दिया परिवार... पहले पत्नी को जानलेवा इंजेक्शन लगाया, फिर मासूम बेटियों का दबा दिया गला

देखें वीडियो...

 

मामले की जांच कर रही है पुलिस

इसके बाद बिजली आपूर्ति काट दी गई. गुस्साए मुरलीधर राव (जो कि एक किकबॉक्सर है) ने साई गणेश पर हमला कर दिया और पीटाई करने लगा. इस दौरान श्रीकांत ने बीच बचाव किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई. इसमें दोनों घायल हो गए. सनत नगर पुलिस ने वेंकटस्वामी के बेटे मुरलीधर राव के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: पुलिस स्टेशन से लौट रही महिला का ऑटो में हुआ गैंगरेप, ड्राइवर सहित 3 के खिलाफ FIR

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement