scorecardresearch
 

दिल्ली में झुलसाने वाला मौसम, 40 डिग्री के तापमान में फील हुई 50 डिग्री वाली गर्मी

दिल्ली में मंगलवार को सफदरजंग स्टेशन पर अधिकतम तापमान 40°C दर्ज हुआ किया गया. उमस के कारण 'फील लाइक' तापमान 50.1°C तक पहुंच गया. इसी बीच, बिजली की मांग इस मौसम का उच्चतम स्तर 7401 मेगावाट रही.

Advertisement
X
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गर्मी से बचने के लिए सिर ढकती एक पैदल यात्री (पीटीआई)
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गर्मी से बचने के लिए सिर ढकती एक पैदल यात्री (पीटीआई)

दिल्ली में मंगलवार को तपिश और उमस का दौर जारी रहा. सफदरजंग वेदर स्टेशन पर 5.30 बजे अधिकतम तापमान 40°C दर्ज किया गया. इसी समय 43% ह्यूमिडिटी के कारण महसूस होने वाला तापमान यानी 'फील लाइक टेम्प्रेचर' 50.1°C तक पहुंच गया, जिससे गर्मी और भी ज्यादा महसूस की गई.

तापमान के बढ़ते स्तर के कारण मंगलवार को दिल्ली का बिजली खपत भी इस मौसम का सबसे ऊंचा रहा. दोपहर 3.11 बजे रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पावर डिमांड 7401 मेगावाट तक पहुंच गई, जो पहले दिन के 7265 मेगावाट से अधिक है. इस बढ़ी बिजली खपत का कारण अधिकतर कूलिंग डिवाइसेस की बढ़ी मांग बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा का तापमान 46 डिग्री, दिल्ली-NCR में बादल, जानें अपने शहर का मौसम

रविवार और सोमवार को दिल्ली का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सफदरजंग स्टेशन ने अधिकतम तापमान 40.8°C दर्ज किया, जो रविवार के 41.4°C की तुलना में थोड़ा कम रहा था. हालांकि, मौसम में नमी के कारण गर्मी का अहसास बहुत बढ़ गया है. दोपहर 2.30 बजे, जब तापमान 39.2°C था और नमी 44%, उस समय फील लाइक टेम्प्रेचर 48.5°C तक पहुंच गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में गर्मी का कहर, बांदा में 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

मौसम विभाग ने क्या कहा?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस बार दिल्ली में उमस भरे मौसम के लिए पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बना चक्रवातीय बदलाव जिम्मेदार हैं. ये दोनों मौसम को गर्म कर रहा है, राजधानी की दिशा में नम हवाएं भेज रही हैं, जो मई के महीने में आमतौर पर सूखी और तेज गर्मी के बजाय उमस हो रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement