Delhi NCR Weather Delhi NCR Weather Live: ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. शीतलहर के साथ घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक कपकपाती ठंड महसूस की जा रही है. श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. मैदानों में भी तापमान में गिरावट बनी हुई है. आज मेरठ (उत्तर प्रदेश) में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया है.
वहीं, बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में हवा की क्वालिटी पर भी असर देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राजधानी के कई इलाकों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया है. IMD ने आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
दिल्ली में अगले 7 दिनों तक शुष्क सर्दी का मौसम बना रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस दौरान आसमान ज्यादातर साफ या आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
रात और सुबह के शुरुआती घंटों में मौसम ठंडा रहेगा. कुछ दिनों तक धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है. दिन का तापमान 20°C से 25°C के बीच रहने की संभावना है. यहां 16 जनवरी के बाद धीरे‑धीरे तापमान बढ़ेगा. वहीं, 15 जनवरी की रात सबसे ठंडी हो सकती है, न्यूनतम तापमान लगभग 3 से 4°C तक गिरने की आशंका है. राजधानी के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है.
18 जनवरी से रात का तापमान धीरे‑धीरे बढ़कर लगभग 8–10°C तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने शीतलहर से सावधानी बरतने की सलाह दी है. (Input: Anmol Bali)
मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर साफ दिख रहा है. आज मेरठ (उत्तर प्रदेश) में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गंगानगर (राजस्थान) में पारा 3.5 डिग्री तक गिरा है. इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
कपकपाती ठंड का असर पहाड़ों पर तेज हो रहा है. आज लेह में पारा माइनस 11.4 डिग्री तक गिर गया है. श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कई इलाकों में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.
पिछले कुछ दिनों में जम्मू का दिन का तापमान श्रीनगर से भी कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इससे यहां चल रही शीतलहर से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
भारत के प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, इस बार अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4°C, लुधियाना में 2.6°C, पटियाला में 3°C, बठिंडा में 1.6°C और चंडीगढ़ में 2.8°C तक तापमान दर्ज किया गया है.
दिल्ली की सुबह खराब विजिबिलिटी और बिगड़ती वायु गुणवत्ता के साथ हुई है. मेरठ एक्सप्रेसवे पर दृश्यता पर असर देखा गया है. वहीं, हरियाणा में भी घने कोहरे का असर दिख रहा है. पंचकूला में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी घट गई है. यहां कड़ाके की ठंड का प्रभाव महसूस किया जा रहा है.
मुंबई शहर के कई हिस्सों पर धुंध की परत छा गई है. विजिबिलिटी पर इसका असर साफ दिख रहा है. ऊंची-ऊंची इमारतें धुंध की चादर के बीच धुंधली नजर आ रही हैं.
घना कोहरा दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में छाया हुआ है. एम्स में भी घने कोहरे का असर देखा जा सकता है. घने कोहरे के साथ हवा में भी प्रदूषण फैल रहा है. नई दिल्ली के इंडिया गेट के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘378’ दर्ज किया गया है, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. हालांकि कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. आज न्यूनतम तापमान 3°C से 5°C के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, 15 जनवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में घने कोहरे के साथ शीतलहर का असर भी जारी है. हवा की गुणवत्ता पर भी असर देखने को मिला है. दिल्ली के पांच AQI स्टेशन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किए गए हैं. सबसे खराब स्थिति दक्षिण दिल्ली के नेहरू नगर की रही, जहां AQI 422 तक पहुंच गया. प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है.