scorecardresearch
 

दिल्ली की बस में बम की खबर से मचा हड़कंप, जांच में सामने आई सच्चाई

दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग ने भी कहा कि बकरवाला के चंचल पार्क के पास नजफगढ़ रोड पर सीएनजी पंप के पास एक बस में बम रखे होने की खबर मिली. मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों को भेजा गया. कहा जा रहा है कि यह बम नांगलोई से नजफगढ़ जाने वाली 961 नंबर की क्लस्टर बस में रखे होने की खबर थी. 

Advertisement
X
दिल्ली की बस में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया था.
दिल्ली की बस में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया था.

बाहरी दिल्ली में नागलोई-नजफगढ़ रोड पर शनिवार को एक बस में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया. बम की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. लेकिन जांच करने पर बम की खबर झूठी निकली.

बस में बम की खबर मिलने पर बम निरोधक दस्ते ने जांच की. उन्हें बस से तार जैसी दिखने वाली संदिग्ध वस्तु मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बम रखे होने की सूचना को झूठा बताया. 

इस बस के कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे. तिलकपुर पर 10 से 12 यात्री बस से उतर गए. लेकिन इन लोगों ने अपनी सीट के बीच कुछ बम जैसी चीज देखी. हमने बस रोक दी और बस में बैठे यात्रियों से बस से उतरने और 100 नंबर पर कॉल की.

डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने बताया कि हमें रात 9.53 बजे कॉल मिली थी कि बस में एक संदिग्ध वस्तु है. तत्काल बम स्क्वॉयड बुलाकर इसकी जांच की गई लेकिन ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है.

Advertisement

पुलिस को कॉल करने वाले बस कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे. तिलंगपुर कोटला पर 10-12 यात्री उतरे. उनकी सीट के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा. हमने बस रोकी और बाकी यात्रियों को उतरने के लिए कहा. इसके बाद 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. 

दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग ने भी कहा कि बकरवाला के चंचल पार्क के पास नजफगढ़ रोड पर सीएनजी पंप के पास एक बस में बम रखे होने की खबर मिली. मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों को भेजा गया. कहा जा रहा है कि यह बम नांगलोई से नजफगढ़ जाने वाली 961 नंबर की क्लस्टर बस में रखे होने की खबर थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement