scorecardresearch
 

14 फरवरी को थी शादी, रिश्तेदारों को कार्ड बांटने जा रहा था युवक, कार में जिंदा जला

दिल्ली के गाजीपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां शादी का कार्ड बांटने गए युवक की कार में आग लग गई. जिससे जलकर उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
कार में जिंदा जला युवक
कार में जिंदा जला युवक

दिल्ली के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी का कार्ड रिश्तेदारों और दोस्तों को बांटने कार से जा रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक जब अपनी कार से गाजीपुर इलाके में पहुंचा था, तभी उसकी वैगनआर कार में आग लग गई.  

14 फरवरी को होनी थी शादी

जानकारी के मुताबिक युवक की शादी 14 फरवरी 2025 को होनी थी.  जैसे ही उसकी कार पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर इलाके के बाबा बेक्वेट हॉल के पास पहुंची, वैसे ही कार में आग लग गई. कार में आग इतनी तेजी से भड़की की युवक बाहर भी नहीं निकल पाया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 'कार आगे बढ़ाओ...' कहने पर तीन पुलिसवालों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीट दिया

हादसा गाजीपुर में बाबा बेंकट हॉल के पास हुआ. युवक का नाम अनिल था और ग्रेटर नोएडा के नवादा का रहने वाला था. हादसे की जानकारी परिजनों को तब लगी, जब देर रात गाज़ीपुर थाना से फ़ोन आया.

इधर, मृतक के शव को थाना ग़ाज़ीपुर ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कार में कैसे आग लगी. गाजीपुर थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार में आग लगने की वजहों के बारे में पता चल पाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement