स्थानीय रक्षा उद्योग को मजबूत करने के उद्देश्य से, रक्षा मंत्रालय हथियारों और गोला-बारूद की ऐसी दूसरी सूची जारी करेगा, जिसका आयात इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा.
सरकारी सूत्रों ने आजतक और इंडिया टुडे को बताया, 'एक व्यापक सूची तैयार जारी की जाएगी और इसे इस साल के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.' सूत्रों ने कहा कि इस सूची में बड़ी संख्या में चीजें शामिल होंगी. ऐसे हथियार और छोटे आइट्मस की तैयारी के लिए तीनों सेवाओं से सलाह भी ली जा रही है, जिन्हें देश में ही उत्पादित और इस्तेमाल किया जा सके.
रक्षा मंत्रालय द्वारा हथियारों के आयात की पहली निगेटिव लिस्ट 9 अगस्त को जारी की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में तोपें, पनडुब्बी और हल्के वजन वाले लड़ाकू विमान शामिल थे.
सूत्रों ने कहा कि देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी रक्षा उत्पादन बढ़े और एक मजबूत सैन्य उद्योग बनाया जा सके, साथ ही विदेशी विक्रेताओं की ओर से ऑर्डर आने पर बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा की जा सकें, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.
4 लाख करोड़ के अनुबंध के आसार
सूत्रों ने कहा कि कई स्वदेशी रक्षा उत्पादकों ने देश में रक्षा उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के उपाय करने के लिए सर्वोच्च स्तर पर सरकार से पूछा है.
इसे भी पढ़ें --- पुलवामा हमले पर NIA का बड़ा खुलासा, ISI ने रची थी फिदायीन हमले की साजिश
संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री को हथियारों के निगेटिव इंपोर्ट लिस्ट के बारे में जानकारी देने के बाद रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए दिए गए समय से परे 101 वस्तुओं पर आयात एम्बार्गो पेश किया है.
माना जा रहा है कि इस कदम के बाद अगले छह से सात साल के भीतर घरेलू रक्षा उद्योग पर लगभग 4 लाख करोड़ रुपये के अनुबंध किए जाएंगे.