scorecardresearch
 

Yaas: पीएम ने किया बंगाल-ओडिशा के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान

Cyclone yaas: चक्रवाती तूफान यास ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों में हुए नुकसान का जायजा करने के लिए पहुंच.

Advertisement
X
Cyclone Yaas: ओडिशा में सीएम पटनायक के साथ बैठक में मौजूद पीएम मोदी
Cyclone Yaas: ओडिशा में सीएम पटनायक के साथ बैठक में मौजूद पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यास ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा को किया प्रभावित
  • दोनों राज्यों में स्थिति का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान यास (Cyclone YAAS) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बुरी तरह से प्रभावित किया है. एक अनुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक करोड़ लोगों को तूफान ने प्रभावित किया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) आज ओडिशा और बंगाल में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

पीएम ने उन सभी लोगों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की जो चक्रवात के कारण पीड़ित हुए और आपदा के दौरान अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की.


इन राज्यों का किया हवाई दौरा 
पीएम मोदी ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) गुरुवार को झारखंड और बिहार के आसपास के इलाकों में था. 28 मई 2021 को पूर्वी यूपी और बिहार के ऊपर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो जाएगा. बता दें कि 27 मई को तूफान के कारण झारखंड में तेज बारिश देखने को मिली.

ओडिशा में भारी तबाही
तूफान यास ने ओडिशा को बुरी तरह से प्रभावित किया है. यहां कई जगहों पर पेड गिर गए हैं. साथ ही कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसी के साथ राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने बाढ़ प्रभावित जिलों के 128 प्रभावित गांवों के परिवारों के लिए 7 दिन की राहत की घोषणा कर दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement