Cyclone Dana Dana Cyclone Updates: अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान दाना तेजी से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. ये 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर लैंडफॉल करेगा. IMD के अनुसार, इस दौरान हवाओं की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
इसी को देखते हुए पुरी में चक्रवाती तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए NDRF की टीमें मौजूद हैं और लोगों को समुद्र से दूर रखा जा रहा है. वहीं, चक्रवाती तूफान को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट है. ओडिशा, बंगाल रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दक्षिण 24 परगना में भी साइक्लोन डाना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई है.


चक्रवाती तूफान दाना 24 और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि को धमारा बंदरगाह और भितरकनिका द्वीपों के बीच टकराएगा.
ओडिशा सरकार ने राज्य के दो प्रमुख मंदिरों जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क टेंपल को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. ये आदेश फिलहाल 25 अक्टूबर तक प्रभावी है.
बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान "दाना" पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 23 अक्टूबर को 0830 बजे IST पर, पारादीप (ओडिशा) के दक्षिणपूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के दक्षिणपूर्व और खेपुपारा (बांग्लादेश) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व के पास एक ही क्षेत्र पर केंद्रित है.
मुख्यमंत्री के "zero casualty" लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार ने एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवाओं की तैनाती के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. एक अधिकारी ने कहा, “संवेदनशील जिलों में अब तक पांचवी ओडीआरएएफ टीमें और 178 अग्निशमन सेवा टीमें तैनात की गई हैं, जबकि 20 (19 तैनात, 1 रिजर्व) एनडीआरएफ टीमें तैनात हैं.
पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेलवे ने 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर.
आईएमडी के पूर्वानुमान के आधार पर, ओडिशा सरकार ने अंगुल, पुरी, नयागढ़, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, ढेंकनाल, गंजम और मयूरभंज जैसे 14 जिलों को अलर्ट पर रखा है.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव मंगलवार शाम को गहरे दबाव में तब्दील हो गया और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान बनने और 25 अक्टूबर की सुबह 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्वी तट को पार करने वाले चक्रवात से ओडिशा की आधी आबादी प्रभावित होने की संभावना है, राज्य सरकार ने 14 जिलों के 3,000 गांवों से 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजने की योजना बनाई है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल भीषण चक्रवाती तूफान के लिए तैयार हैं, दोनों राज्यों की सरकारों ने लोगों को खतरे वाले इलाकों से निकालना शुरू कर दिया है और संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है. ओडिशा के 14 जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. वहीं बंगाल में 23 से 26 अक्टूबर तक सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और रात से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी पर एक बना दबाव आज यानी 23 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. ये तूफान फिलहाल ओडिशा में पारादीप और बंगाल में सागर द्वीप में स्थित है.