तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम डालनी पड़ गई. दरअसल, जिले के कीरमंगलम गांव में एक शख्स की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कुछ लोग मजबूरन एक गहरी नदी को पार करते दिखे, ताकि मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सके.
जब लोग शव को लेकर नदी पार कर रहे थे, तो पानी उनकी गर्दन तक पहुंच गया था. नदी इतनी गहरी थी कि उनकी जान भी जा सकती थी. लोगों ने बताया कि उनके गांव में कोई भी श्मशान घाट नहीं है, जिसके चलते उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता है. और उस गांव तक पहुंचने के उन्हें नदी को पार करना ही पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि शंकरन नाम के एक व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया था. उसका अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी.
उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण कुड्डालोर की नदियां ऊफान पर हैं. पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. उन्हें नदी में ना जाने की चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन अंतिम संस्कार करना भी जरूरी था. इसलिए लोगों ने जान की परवाह किए बिना नदी को पार किया और मृतक का अंतिम संस्कार किया.
लोगों द्वारा नदी पार करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है. जिसके बाद अब प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. लोगों ने प्रशासन से सवाल किया है कि गांव में श्मशान घाट क्यों नहीं बनाया गया.
ये भी पढ़ें: