केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) इस समय 62 वीआईपी को सुरक्षा कवर दे रहा है. इस बात की जानकारी सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने आजतक से बात करते हुए दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सीआरपीएफ के 60 जवानों ने अपनी जान गंवाई है, हम उनके परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 2020 में 215 आतंकियों को ढेर किया है, जिसमें रियाज़ नाइकू जैसा खूंखार आतंकी शामिल है. अगर हम जम्मू कश्मीर में आतंकियो की बात करें तो 51 आतंकियों को पकड़ा, 8 आतंकियो ने सरेंडर किया है. 254 एनकाउंटर जम्मू कश्मीर में हुए हैं. 360 से ज्यादा हथियार सीआरपीएफ ने जब्त किए.
सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि 33 नक्सलियों को CRPF ने मार गिराया है. 569 को CRPF ने पकड़ा है. हमने नक्सल एरिया में 18 नए फॉरवर्ड बेस बनाये है, जिससे नक्सली एरिया में CRPF की अंदर तक पहुंच हो चुकी है. कोबरा कमांडो ने 7 खूंखार नक्सलियों को मारा है. RAF ने दिल्ली दंगो और मुंबई में कानून व्यवस्था को लेकर बड़े काम किये हैं.
सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि नक्सल इलाकों में ऑपरेशन के समय घायल जवान-अधिकारी का समय से ट्रीटमेंट हो, इसलिए हम उन जवानों को भी कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट ट्रेनिंग दे रहे हैं, जो नज़दीक में ऑपरेशन के समय मौजूद रहेंगे, जिससे जवानों की कैजुअल्टी को कम किया जा सके.
वीआईपी सुरक्षा पर सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि हमारे पास अभी सुरक्षा को लेकर अपडेटेड तकनीक है. इलेक्शन के समय किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में कभी न हो, इसलिए हम लोग क्लोज़ रिंग सुरक्षा बेहतर करेंगे. बाकी आउटर सुरक्षा राज्य सरकार के पास होती है. हम टेक्निकल चीजें भी बढ़ा रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक पर सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि हम क्लोज़ प्रोटेक्शन में रहते हैं, आउटर रीजन की सुरक्षा राज्य सरकार के पास होती है. मैं देखता हूं कि इस मामले को देखा जा रहा है.