scorecardresearch
 

कोरोना: देश में 6 लाख से कम एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में 50 हजार नए मामले, 1,258 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,040 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 57,944 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1,258 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
Corona cases latest updates today 27 june 2021
Corona cases latest updates today 27 june 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना के 6 लाख से कम एक्टिव केस
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,040 नए केस
  • 24 घंटे में 1,258 कोरोना मरीजों की मौत

Covid-19, Corona Cases in India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50 हजार नए मामले सामने आए जबकि 1,258 मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (India's Recovery Rate) अब 96.75 फीसदी पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 6 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,040 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 57,944 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1,258 कोविड मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (27 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 50,040 
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए  - 57,944
  • बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें-  1,258
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,02,33,183
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,92,51,029
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,95,751
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 5,86,403
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 71.48% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 24.22% मामले हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में हुई कुल 1,258 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (511) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 148 कोविड मरीजों की जान गई है. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 12,118 केस
> महाराष्ट्र-  9,812  केस
> तमिलनाडु- 5,415   केस
> कर्नाटक- 4,272 केस
> आंध्र प्रदेश- 4,147 केस

State wise Corona Cases in India (DIU report) Today 27 june 2021

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार कोविड-19 के रोज आने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले आए, जो कि इस साल के सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 9 और लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जानकारी दी कि राजधानी में एक दिन में2,05,170 लोगों को टीका लगाया गया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होने के साथ चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है. सोमवार से राजधानी में जिम, योग सेंटर, बार आदि खोले जा सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement