scorecardresearch
 

एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट, इंडिगो और एअर इंडिया ने कैंसिल की कई फ्लाइट, घर से निकलने से पहले यहां देखें लिस्ट

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच इंडियागो और एअर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है और यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एडवाइजरी पढ़ने की सलाह दी है.

Advertisement
X
इंडिगो और एअर इंडिया ने कैंसिल की कई फ्लाइट.
इंडिगो और एअर इंडिया ने कैंसिल की कई फ्लाइट.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसके बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही एअर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़ और पंजाब जाने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. 

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है.

दोपहर 12 बजे तक कई फ्लाइट्स रद्द

एअर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एअर इंडिया ने अगले आदेश तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें 7 मई को दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं.

एयरलाइन कंपनी ने बताया कि अमृतसर जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली भेजा जा रहा है. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.'

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

Advertisement

इसी बीच, इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले फ्लाइट के संबंध में जानकारी जुटाने की अपील की है. इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर एक्स पर लिखा, 'इलाके में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. बीकानेर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं.' 

इंडिगो ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'हम आपसे अपील करते हैं कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले https://bit.ly/31paVKQ पर अपनी फ्लाइट्स की स्थिति जांच लें.'

पाकिस्तान ने भी रद्द की कई फ्लाइट्स

वहीं, एयरस्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल है. अब जानकारी आ रही है कि इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट पर जाने वाली सभी फ्लाइट्स अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. ये फैसला हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है.

दरअसल, दो हफ्ते पहले पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. 

रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए. मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई 'केंद्रित, नपी-तुली और गैर-उकसावा देने वाली थी.'

Advertisement

PM मोदी ने की ऑपरेशन की निगरानी

सूत्रों ने बताया कि सभी नौ लक्ष्यों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर करीबी नजर रख रहे हैं. इसके अलावा एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा यूनिटों को अलर्ट पर रखा गया है.

अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, UAE समेत कई देशों को दी जानकारी

सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेसन के बाद भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब सहित कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी. 

एक सूत्र ने बताया, 'वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है.'

क्या बोले पाकिस्तानी पीएम

एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के इस एक्शन को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली और मुजफ्फराबाद तथा बहावलपुर में मिसाइल हमले किए.

उन्होंने एआरवाई न्यूज चैनल को बताया कि कुछ समय पहले भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन स्थानों पर हवाई हमले किए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement