scorecardresearch
 
Advertisement

डरा रहा कोरोना का कहर, नागपुर में 3,688 तो दिल्ली में 1,558 नए मामले

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 मार्च 2021, 10:12 PM IST

Covid-19 Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. आज 62,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इन 24 घंटों में 291 लोगों की मौत हुई है. इसी के चलते कई जगहों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. कई जगहों पर होली को सार्वजनिक मनाने पर भी रोक लगा दी गई है. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हो रही हैं. हालांकि अच्छी बात है कि इस बीच देशभर में टीकाकरण तेजी से जारी है. अब तक 5 करोड़ 81 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं. दिल्ली में भी टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. रोज 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज्यादा है. अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं.कोरोना से जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस पेज से जुड़ें रहें.

Coronavirus Live Updates in India Coronavirus Live Updates in India
8:31 PM (4 वर्ष पहले)

BMC ने वसूला 46 करोड़ रुपये जुर्माना

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के बीच BMC ने 46 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया है. ये जुर्माना मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से वसूला गया. बता दें कि मुंबई में तेजी से कोरोना फैल रहा है, ऐसे में BMC ने सख्त नियम बनाए हैं. 

7:26 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में आज कोरोना के 1,971 नए केस आए, 9 मौतें दर्ज़

Posted by :- Ashish Mishra
7:02 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में आज 2055 नए कोरोना केस 

Posted by :- Ashish Mishra

केरल में आज 2055 नए कोरोना के मामले दर्ज़ किए गए. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 24,231 है. वहीं कुल मामलों की संख्या 10,86,669 है. 

6:52 PM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand Corona Case: 257 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड में आज 257 नए मामले सामने आए हैं जिससे अब कुल केस का आकड़ा 99, 515 तक पहुंच गया है.

 

Advertisement
6:50 PM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Corona Case: कोरोना के 2,886 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक में आज कोरोना के  2,886 नए मामले सामने आए हैं, 1, 179 रिकवर हो चुके हैं तो 8 लोगों की मौत दर्ज हुई है. अब तक कुल  9,83,930 मामले सामने आ चुके हैं. कुल 9,50,167 रिकवरी हो चुकी है और कुल 12, 492 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.

 

 

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

Gurugram Corona Holi Update: होली के त्योहार पर लगा महामारी का ग्रहण

Posted by :- Pooja Saha

जिला प्रशासन ने सार्वजनिक होली खेलने पर लगाया प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधीश डॉ यश गर्ग ने वीडियो जारी कर जनता के नाम संदेश जारी किया है.
जिलाधीश ने तमाम फार्म हाउस ,मैरिज लॉन, बैंक्विट हाल या अन्य पब्लिक प्लेस पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेशों की पालना हो इसके लिए चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. आईपीसी की धारा 188 के तहत पार्टी आयोजित करने वालों और संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत होली मनाई जाए. डीसी गुरुग्राम ने कहा है कि महामारी से निपटने में करें जिला प्रशासन का सहयोग करें.

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

Mumbai Covid update:बिना मास्क के वसूला गया करोड़ों का जुर्माना

Posted by :- Pooja Saha

मुंबई नगर निगम क्षेत्र में बिना मास्क के सार्वजनिक रूप से चलने वाले नागरिकों से मार्च 2020 से लेकर अब तक 46 करोड़ 87 लाख 57 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. मुंबई पुलिस अब तक 4 करोड़ 35 लाख 78 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. उपनगरीय रेलवे में बिना मास्क के यात्रा करने वालों से 35 लाख 41 हजार 800 रुपये वसूले जा चुके हैं.

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Corona Update: होली पर जारी दिशानिर्देश

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए अब बिहार सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने को मना कर दिया है. होली त्योहार की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले होलिका दहन के अवसर पर कम से कम संख्या में व्यक्ति एकत्रित होंगे और इस अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक होगा. शबे बारात के अवसर पर कम से कम व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा होंगे.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra Lockdown:बढ़ाया गया लॉकडाउन प्रतिबंध

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन प्रतिबंध 5 अप्रैल तक बढ़ाया गया.

 

Advertisement
6:03 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona Case: 1558 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

आज दिल्ली में फिर से 1, 558 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज कराई गई हैं. पिछले 24 घंटों  में 91, 703 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. संक्रमण दर  1.70% है. सक्रिय मामले कुल 6, 625 हैं और अब दिल्ली में कुल 1, 506 केंटेन्मेंट जोन हैं. रिकवरी रेट 97.31% है और डेथ रेट 1.68% है.

 

5:37 PM (4 वर्ष पहले)

Nagpur Corona Cases: सामने आए 3688 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

सिविल सर्जन के अनुसार आज महाराष्ट्र के नागपुर जिले में आज 3,688 नए मामले सामने आए हैं. 3,227 रिकवरी हुई है पर पिछले 24 घंटों में 54 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2,14,850 मामले सामने आ चुके हैं. कुल रिकवरी 1,72,634 हुई हैं और 4873 मौतें हो चुकी हैं. टेस्टिंग की बात करें तो अब तक कुल 16, 535 टेस्ट किए जा चुके हैं.

 

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh Corona Cases: 947 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 947 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 8,97,810 तक पहुंच गई है.

 

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

Most Affected Districts: इन 46 जिलों पर दिया जाएगा ज्यादा ध्यान

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की 12 राज्यों के साथ हुई बैठक में जिन 46 कोरोना प्रभावित जिलों में ध्यान देने की बात कही है उसमें सबसे ज्यादा जिले महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 25 जिले प्रभावित हैं. गुजरात के 4, हरियाणा के 3, तमिलनाडु के 3, छत्तीसगढ़ के 2, मध्य प्रदेश के 2, पश्चिम बंगाल के 2, दिल्ली में 1 , जम्मू कश्मीर में 1 , कर्नाटक में 1 , पंजाब में 1 और बिहार में 1 जिला कोरोना प्रभावित है.

 

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

Increasing Corona Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बैठकें की

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की. राज्यों / केंद्र शासित क्षेत्रों को 46 जिले जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं वहां कड़े नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर ध्यान देने की सलाह दी.

 

Advertisement
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने की घर पर होली मनाने की अपील

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के फैलते कहर को रोकने के लिए सभी से अपने घर पर ही होली का त्योहार मनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि बीमारी से लड़ने के लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए घर पर रहकर अपने अनुष्ठानों का अभ्यास करें.

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 758 यात्रियों पर लगाया जुर्माना

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि उनके दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वाड ने 26 मार्च 2021 को 758 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरियों का पालन करने के लिए दंडित किया.

 

2:41 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona Testing: दिल्ली में तेज हुई कोरोना टेस्टिंग

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कोरोना वायरस के मामले अभी थोड़े ज्यादा हुए हैं, इसको रोकने के हमने लिए टेस्टिंग बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. रोज 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज्यादा है. अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं.'

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

टीकाकरण में महाराष्ट्र सबसे आगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 5,81,09,773 डोज दी गई हैं. टीकाकरण में 60% हिस्सा आठ राज्यों का है. महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 50-50 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54,94,759 टीके लगे हैं.

Vaccination in 8 States
12:41 PM (4 वर्ष पहले)

14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत की रिपोर्ट नहीं

Posted by :- Pooja Saha

14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत की कोई खबर नहीं है. ये 14 राज्य हैं- असम, ओडिशा, पुडुचेरी, लद्दाख , दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, लक्षद्वीप, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एंड निकोबार द्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश.

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

Corona Deaths: 76% नई मौतें 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी से कुल 291 मौतें हुई हैं. 75.6% मौतें सिर्फ 5 राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 112 मौतें हुईं हैं, इसके बाद पंजाब में 59 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 मौतें हुई हैं.

76% New Death from these 5 States
12:16 PM (4 वर्ष पहले)

Odisha Corona Cases: 210 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा ने 26 मार्च को 210 नए कोविड 19 के मामले सामने आए. 73 रिकवर हो चुके हैं तो वहीं 1 मौत की सूचना है. अब तक कुल मामले 3,39,904 हो चुके हैं. कुल 3,36,482 रिकवर हो चुके है. सक्रिय मामले 1,449 हैं और कुल मौतें 1,920 दर्ज कराई गई हैं.

 

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

Coronavirus active cases: देश के 73% एक्टिव केस सिर्फ इन 3 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,52,647 हैं. इन कुल सक्रिय मामलों में से 73% सिर्फ तीन राज्यों से हैं. कुल एक्टिव केस में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का 73% हिस्सा है. महाराष्ट्र में अकेले 62.69% सक्रिय मामले हैं. यहां कुल सक्रिय मामले 2,83,772 हैं. केरल में 24,584 और पंजाब में 22652 एक्टिव केस हैं.

73% Cases from these States
11:32 AM (4 वर्ष पहले)

नए मामलों में 80% केस महाराष्ट्र-पंजाब समेत 6 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 79.57% केस छह राज्यों से हैं. ये 6 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36,902, पंजाब में 3,122, छत्तीसगढ़ में 2,665, कर्नाटक में 2,566, गुजरात में 2,190 और मध्य प्रदेश में 2,091 मामले सामने आए हैं.

Coronavirus Cases
10:51 AM (4 वर्ष पहले)

Lockdown in Delhi: सत्येंद्र जैन ने कहा- लॉकडाउन समाधान नहीं है

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'लॉकडाउन की कोई संभावना नही है. लॉकडाउन करके देखा गया था, उसके पीछे एक लॉजिक था. उस समय किसी को नहीं पता था कि वायरस कैसे फैलता है. तब कहा गया था कि संक्रमित होने से लेकर खत्म होने तक 14 दिन का साइकिल है. तब एक्सपर्ट का कहना था कि अगर 21 दिनों के लिए एक्टिविटी को लॉक कर दें तो वायरस फैलना बंद हो जाएगा. फिर भी लॉकडाउन बढ़ता गया लेकिन इसके बावजूद कोरोना खत्म नहीं हुआ. मुझे लगता है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है.'

Advertisement
10:43 AM (4 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 5 करोड़ 81 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी गईं

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 5,81,09,773 खुराकें दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में 26,05,333 टीके दिए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54,94,759 वैक्सीन लगाई गई हैं.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

Covid 19 Test: कल 11 लाख 64 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,97,69,553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,64,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Covid Testing Update
10:41 AM (4 वर्ष पहले)

Corona cases: हर दिन हो रही नए मामलों में बढ़ोतरी

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 62,258 नए मामले सामने आए हैं और 291 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 30,386 मरीज इस वायरस से ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना के कुल मामले 1,19,08,910 हो गए हैं. अभी तक 1,12,95,023 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के 4,52,647 एक्टिव केस हैं. वहीं मौत का कुल आंकड़ा 1,61,240 हो गया है.

Advertisement
Advertisement