Covid-19, Corona Cases Updates 3 October 2020 झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है. वह कोरोना पॉजिटिव थे और उनका रांची के मेदांता अस्पताल इलाज चल रहा था. हालांकि शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वह शुगर से भी पीड़ित थे. हाजी हुसैन अंसारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के टिकट पर मधुपुर सीट से जीत हासिल की थी.

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,852 हो गई है. वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 5,043 और एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 681 रह गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट में भी 3.01 प्रतिशत के साथ गिरावट देखने को मिली है. रिकवरी दर भी बढ़कर 86.18 फीसदी हो गई है. जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 1,94,596 है.



Kerala: Section 144 of the Code of Criminal Procedure (CrPC), which prohibits assembly of five or more people at a time, has been imposed in #Thiruvananthapuram till 31st October, due to rising #COVID19 cases pic.twitter.com/OHy0tFA4CB
— ANI (@ANI) October 3, 2020

| देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 6473545 |
| भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 100842 |
| देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 5427706 |
| देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 944996 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79,476 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,069 मरीजों की मौत हुई है.
गुजरात में शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,055 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से मृतकों की कुल तादाद 3,478 हो गई है. जबकि ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,19,815 पहुंच गई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गई है. राज्य के 85400 संक्रमितों में से 73428 अब तक ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं एवं कोविड नियमों का पालन करें.
कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. Worldometers के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है. जबकि चौथे नंबर पर मैक्सिको है. वहीं, कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं.