देश में लगातार हो रहे कोरोना मामलों से लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन कोविड-19 के मामले अभी भी कई राज्यों में परेशानी का कारण बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 60,471 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 2,726 मरीजों की मौत हुई है. इस बीच दिल्ली में कोरोना के नए केस काफी कम हो गए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 131 नए मामले आए, जो पांच अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे कम संख्या है. एक दिन में दिल्ली में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.64% हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से कम होकर वर्तमान में 4.39% है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45% है जो लगातार 8 दिनों तक 5% से कम रही है.
मंगलवार की सुबह जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक देश में....
> पिछले 24 घंटे में आए नए मामले- 60,471
> कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 2,95,70,881
> सोमवार को हुईं मौतें- 2,726
> कुल मौतों की संख्या- 3,77,031
> 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 1,17,525
> कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,82,80,472
> सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 9,13,378
तीसरी लहर के लिए तैयारी तेज
कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच इसके खिलाफ लड़ाई की तैयारी भी तेज गई है. दिल्ली के एम्स में आज मंगलवार को वैक्सीन के ट्रायल के लिए 6 से 12 साल के बच्चों के चयन किया जाएगा. 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल होने के बाद 2 से 6 साल के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली एम्स में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का एक डोज दी जा चुकी है.
ऐसे हैं राज्यों के हालात...
बिहार
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9,505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,17,539 हो गई है.
झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5,084 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3,43,458 पर पहुंच गई है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,129 नए मामले सामने आए जोकि दो मार्च के बाद एक दिन में दर्ज किए गए मामलों की सबसे कम संख्या है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,17,121 हो गई है. वहीं 200 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,696 हो गई. बीते 24 घंटे में 14,732 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,54,003 हो गई. राज्य में स्वस्थ होने की दर 95.55 फीसदी और मृत्यु दर 1.90 फीसदी है.
ओडिशा
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,339 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,56,121 हो गई है. महामारी से 44 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,346 हो गई.
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 277 नए मामले सामने आए तथा इस घातक संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 277 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान इस घातक संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8,842 लोगों की मौत हो चुकी है. अब राज्य में 6,467 मरीज उपचाराधीन हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,225 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 36 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,588 हो गई है. प्रदेश में कुल 7,88,225 संक्रमितों में से अब तक 7,75,896 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 3,941 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी क्लिक करें --- कोरोना: दूसरी लहर में आतंक मचाने वाले वायरस ने बदला रूप, 'डेल्टा प्लस' को लेकर ये है वैज्ञानिक की राय
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 600 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,87,563 हो गई है. राज्य में सोमवार को 230 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 17 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में 9,61,569 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि राज्य में 12,660 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,334 लोगों की मौत हुई है.
हरियाणा
हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 268 नए मामले आए और 40 मरीजों की मौत हुई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,66,129 हो गए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 9,032 तक पहुंच गई. हरियाणा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,077 है और अब तक 7,53,020 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पंजाब
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 629 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,88,525 तक पहुंच गई. कोविड-19 के 33 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 15,602 हो गई. वर्तमान में राज्य में 11,913 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 1,650 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक पंजाब में 5,61,010 लोग ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 326 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,98,876 तक पहुंच गई. इस घातक वायरस से सात और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 3,382 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रदेश में 4,432 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 664 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक 1,91,041 लोग ठीक हो चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को संक्रमण के 599 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,011 हो गई जबकि नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,195 तक पहुंच गई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 13,532 मरीज उपचाराधीीन हैं और अब तक 2,90,284 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 12,772 नए मामले सामने आए और 254 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,66,493 हो गए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 29,801 तक पहुंच गई. तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,36,884 है और पिछले 24 घंटे में 25,561 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,99,808 मरीज ठीक हो चुके हैं.
तेलंगाना
तेलंगाना में सोमवार को संक्रमण के 1,511 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,04,880 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 3,496 हो गई. वर्तमान में राज्य में 20,461 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 2,175 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक तेलंगाना में कोविड-19 के 5,80,923 मरीज ठीक हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4549 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 18,14,393 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 59 मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,999 तक पहुंच गई. प्रदेश में फिलहाल 80,013 मरीज उपचाराधीन हैं. आंध्र प्रदेश में सोमवार को 10,114 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 17,22,381 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
कर्नाटक
कर्नाटक में सोमवार को संक्रमण के 6,835 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,71,969 तक पहुंच गई. इस घातक वायरस से 120 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 33,033 हो गई. राज्य में 1,72,141 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 15,409 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अब तक 25,66,774 लोग ठीक हो चुके हैं.
केरल
केरल में सोमवार को कोरोना के 7,719 नए मामले आए और 161 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,05,933 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,342 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 68,573 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 11.26 प्रतिशत है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में सोमवार को संक्रमण के 3,519 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,64,776 हो गई जबकि 78 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,974 तक पहुंच गई. राज्य में फिलहाल 18,921 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 14,28,881 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.