scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Virus Updates: मुरथल के सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 सितंबर 2020, 8:22 PM IST

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या करीब 38.5 लाख हो चुकी है. वहीं 67.3 हजार लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में रिकॉर्ड 83,883 नए मरीज मिले हैं. ये पूरी दुनिया में एक दिन का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में अभी भी कोरोना के 8 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. भारत के सभी राज्यों के कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Coronavirus Latest Updates, Death Toll In India Coronavirus Latest Updates, Death Toll In India

हाइलाइट्स

  • 6 महीने बाद ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने लोगों से की मुलाकात
  • चीन के वुहान में खोले गए बच्चों के स्कूल और किंडरगार्डन
  • हांगकांग में हो रही नागरिकों की कोरोना टेस्टिंग पर उठे सवाल
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.8 लाख के पार
6:20 PM (5 वर्ष पहले)

मुरथल के सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटव

Posted by :- Malaika Imam

हरियाणा के सोनीपत के मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटव मिले हैं. सुखदेव ढाबे पर हरियाणा, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के हजारों लोग हर रोज खाते है खाना खाने आते हैं.
 

6:05 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी: 24 घंटे में कोरोना के 5,776 नए मामले

Posted by :- Malaika Imam

उत्तर प्रदेश में गुरुवार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,776 नए केस सामने आए, जबकि 76 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 4,448 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,47,101 हो गई है. इनमें से एक्टिव मरीज 57,598 हैं, जबकि 1,85,812 मरीज ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना से अब तक 3,691 लोगों की मौत हो चुकी है. 

2:31 PM (5 वर्ष पहले)

2021 तक 4.7 करोड़ महिलाएं हो जाएंगी और गरीब

Posted by :- Ajit Tiwari

कोविड-19 वैश्विक महामारी महिलाओं को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगी और 2021 तक 4.7 करोड़ और महिलाओं एवं लड़कियों को अत्यधिक गरीबी की तरफ धकेल देगी. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी नए डेटा में यह कहा गया है जिसके मुताबिक इस जनसांख्यिकी को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए दशकों में हुई प्रगति फिर पीछे की ओर चली जाएगी.

2:30 PM (5 वर्ष पहले)

अमेरिकी लोगों में अवसाद और घबराहट बढ़ी

Posted by :- Ajit Tiwari

अमेरिका में कोविड-19 महामारी के बीच मनोचिकित्सकों के पास आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक शोध के मुताबिक वहां इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों की सूची लंबी होती जा रही है तथा लोगों में अवसाद और घबराहट की शिकायतें बढ़ रही हैं.

Advertisement
2:30 PM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 2,817 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,33,406 हो गई. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 856 हो गई. अब तक कुल 1,00,013 लोग स्वस्थ हुए हैं और 32,537 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण से मृत्य दर 0.64 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.75 फीसदी है.

12:43 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में सबसे ज्यादा केस वाले राज्य

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत के इन राज्यों में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना ट्रैकर
12:40 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो में सफाई अभियान

Posted by :- Ajit Tiwari

रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी भी जोरों पर है. दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है.

11:50 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र पुलिस 16 हजार जवान संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में कोरोना के 424 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक महाराष्ट्र पुलिस के 16 हजार से ज्यादा जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

11:10 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ी

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. कल करीब 30,000 टेस्ट हुए थे, आज 35,000 टेस्ट होंगे. कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि लगे मामले बढ़ गए हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे.

Advertisement
10:05 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में टूटे सारे रिकॉर्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में कोरोना वायरस के एक दिन के आंकड़ों के मामले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए हैं और 1,043 लोगों की इस महामारी से जान गई है. भारत में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,70,493 है, वहीं 67,376 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

9:05 AM (5 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना से 13 और मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 पहुंच गई जबकि इस रोग से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,234 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 6, सिवान में 4, मधुबनी में 2 तथा समस्तीपुर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के भीतर 1,27,404 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 1,23,404 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय कोविड-19 के 16,107 मरीजों का इलाज चल रहा है.

9:03 AM (5 वर्ष पहले)

नागपुर में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,703 नए मामले सामने आए हैं. जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 41 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,132 हो गई. बयान में कहा गया है कि 859 मृतक नागपुर शहर से थे. बयान के अनुसार, जिले में अब तक 21,656 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बुधवार को 1,059 लोगों को छुट्टी दी गई है. 9,917 लोग अब भी संक्रमित हैं और उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

9:01 AM (5 वर्ष पहले)

किस राज्य में कितने कोरोना केस?

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना के कारण 10 से कम लोगों की मौत हुई है.

राज्यों में कोरोना के अब तक के आंकड़े
8:58 AM (5 वर्ष पहले)

वेटिकन में पोप ने लोगों से की मुलाकात

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना वायरस की वजह से लगे प्रतिबंध के करीब 6 महीने बाद ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में लोगों से मुलाकात की. उनके इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

6 महीने बाद पोप ने लोगों से की मुलाकात
Advertisement
8:55 AM (5 वर्ष पहले)

चीन में फ्री टेस्टिंग पर विवाद

Posted by :- Ajit Tiwari

चीन के हांगकांग में बड़े पैमाने पर हो रही नागरिकों की मुफ्त कोरोना टेस्टिंग को लेकर अब चीनी सरकार की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल चीन हांगकांग में बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग कराना चाहता है लेकिन हांगकांग के कई लोकतंत्र समर्थक नेताओं का कहना है इसके जरिए चीन हांगकांग के लोगों के डीएनए का रिकॉर्ड अपने पास जमा करना चाहता है.

8:53 AM (5 वर्ष पहले)

2.59 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में

Posted by :- Ajit Tiwari

दुनिया भर में 2.59 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस बीमारी ने 8.61 लाख से ज्यादा की जिंदगी छीन ली है. अमेरिका में कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या 62.57 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, ब्रीजल में कोरोना मरीजों की संख्या 39.52 लाख से ज्यादा है. 

Advertisement
Advertisement