scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में टूटे सारे रिकॉर्ड, आए 63 हजार से ज्यादा केस, बंगाल में भी 4398 मामले

aajtak.in | 12 अप्रैल 2021, 12:00 AM IST

Covid-19 Cases in India Live Updates: कोरोना वायरस के मामलों में तेजी बनी हुई है. आज 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं. इसी के चलते कई जगह कई प्रकार की पाबंदियां लागू हैं. दिल्ली में सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है, इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी आज यानी 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वीं तक के क्लासेज स्थगित कर दिए गए हैं. वहीं देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

11:34 PM (4 वर्ष पहले)

MP: कोरोना के 5939 नए मामले आए सामने, 24 की मौत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

मध्यप्रदेश में भी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए खूब प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आंकड़े दिन व दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. राज्य में कोरोना के 5939 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोगों की मौत हुई है.

11:31 PM (4 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े, 10,251 संक्रमित, 82 मौत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 10, 251 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 82 लोगों की मौत हो गई.

11:08 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु: मस्की से BJP प्रत्याशी हुए कोरोना संक्रमित 

Posted by :- Dhirendra Kankar

बेंगलुरु के मस्की से बीजेपी प्रत्याशी प्रताप गौड़ा पाटिल कोरोना संक्रमित हो गए. यहां 17 अप्रैल को चुनाव है, ऐसे में पाटिल के कोरोना संक्रमित होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी हलचल मची हुई है. 

10:54 PM (4 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन: CM शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Dhirendra Kankar

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना कि 'MP और मानवता पर बड़ा संकट है, इससे कोई इंकार नहीं लेकिन हम संकट से हार मानने वाले नहीं हैं. सरकार भी हरसंभव उपाय कर रही है. जनता के साथ मिलकर, बढ़ते हुए संक्रमण को भी रोकेंगे. सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि MP में प्रदेशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा.  

Advertisement
10:02 PM (4 वर्ष पहले)

नागपुर: बढ़ते कोरोना संकट के बीच रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण संकट के बीच नागपुर के जिला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इन डॉक्टरों का आरोप है कि अस्पताल में ऑक्सीजन बेड और रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी है.   

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: कोरोना के 4398 नए केस आए सामने, कोलकाता में भी बढ़ी रफ्तार

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में यहां पर भी कोरोना की रफ्तार बढ़ना शुरू हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4398 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोलकाता में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां पर पिछले 24 घंटों में 469 नए केस मिले हैं. 

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 

Posted by :- Dhirendra Kankar

कोरोना का कहर जारी है. प​श्चिम बंगाल चुनाव प्रचार से वापस आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी कोरोना की चपेट में आ गए. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें.

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में आज आए अब तक के सबसे ज्यादा केस, 63294 लोग मिले पॉजिटिव, 349 की मौत

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 63,294 नए मामले सामने आए हैं. यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं. वहीं राहत की खबर ये भी है कि 34 हजार 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. राज्य में रिकवरी रेट 81.65% पहुंच गया है.

8:59 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के चलते द्वारका के जगत मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध, ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन 

Posted by :- Dhirendra Kankar

कोरोना के चलते द्वारका के जगत मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. द्वारकाधीश मंदिर 12 से 30 अप्रैल तक बंद रहेगा. सभी भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Advertisement
8:34 PM (4 वर्ष पहले)

UP: कौशांबी के नवोदय विद्यालय के 41 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटीन

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा मंझनपुर के 41 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके साथ ही खाना बनाने वाला मेट भी कोरोना से संक्रमित हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही हे. सभी को स्कूलों में ही क्वारंटीन किया गया है. 

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार: पिछले 24 घंटे में 3756 कोरोना के नए मामले आए सामने

Posted by :- Dhirendra Kankar

बिहार में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,756 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं राजधानी पटना में 1382 नए केस मिले. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14695 हो गई है.

8:03 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कल CM उद्धव की महत्वपूर्ण बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला: राजेश टोपे

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगाने के सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही संकेत दे चुके हैं. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक-दो दिनों में अलग- अलग विभागों से चर्चा होगी. हो सकता है बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो और उसके बाद क्या निर्णय होगा यह सीएम लोगों के सामने रखेंगें. हर जिले में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा बढ़ाने को लेकर कल होगी बैठक, जिसमें सीएम और ​डिप्टी सीएम शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन की स्थिति का निर्माण हो चुका है. लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आ रहा है.

7:47 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 24 घंटे में 9989 नए मामले, 58 लोगों ने तोड़ा दम

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना की रफ्तार बेहद तेज हो गई है. एक ओर जहां सीएम उद्वव ठाकरे द्वारा राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की कही जा रही है, तो आज वहीं मुंबई में कोरोना विस्फोट हुआ. यहां पिछले 24 घंटे में 9989 नए केस सामने आए हैं, वहीं 58 की मौत हो गई. 

7:39 PM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand Covid Updates:  1333 नए केस आए सामने, 8 की मौत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तराखंड में कुंभ आयोजन के बीच कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1333 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement
7:33 PM (4 वर्ष पहले)

हरिद्वार में शाही स्नान से पहले उड़ीं नियमों की धज्जियां

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ने राज्य सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. शाही स्नान से पहले हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. न मास्क है और नाहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. 

7:29 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु: 6,618 नए केस आए सामने, 22 की मौत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

तमिलनाडु में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में 6,618 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं चैन्नई में पिछले 24 घंटे में 2,124 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के 50 से ज्यादा अस्पतालों में नही उपलब्ध एक भी वेंटिलेटर और ICU बेड

Posted by :- Dhirendra Kankar

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड और वेंटिलेटर की बड़ी किल्लत सामने आ रही है. दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक शाम 5 बजे तक दिल्ली सरकार के 3 बड़े और केंद्र सरकार के 4 सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेड की संख्या शून्य हो गई है.

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

केरल: 24 घंटे में 6,986 कोरोना के नए मामले आए सामने

Posted by :- Dhirendra Kankar

केरल में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई.

6:24 PM (4 वर्ष पहले)

CM योगी साढ़े 7 बजे वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बैठक

Posted by :- Pooja Saha

कोविड के मद्देनजर CM योगी आदित्यनाथ साढ़े 7 बजे फील्ड के अफसरों के साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. बैठक में लखनऊ के बड़े अफसरों के साथ, UP के सभी ADG जोन, CP, मण्डलायुक्त, कलेक्टर, कप्तान शामिल होंगे.

Advertisement
6:21 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona: 10, 774 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10, 774 नए मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक एक्टिव केस कुल 34,341 हैं और संक्रमण दर 9.43% है.

6:11 PM (4 वर्ष पहले)

एक या दो दिन में पूर्ण लॉकडाउन पर होगा फैसला: CM उद्धव ठाकरे

Posted by :- Pooja Saha

कोविड टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य ढांचे के कमजोर होने को लेकर चिंता जताई है. टास्क फोर्स का कहना है कि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हैं और ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बहुत कम है. सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा एक या दो दिन में पूर्ण लॉकडाउन या नियमों को सख्ती से लागू किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा.

6:08 PM (4 वर्ष पहले)

Noida Covid Update: 219 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछ्ले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 27, 705 पॉजिटिव केस हैं और 26,121 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 1, 272 मरीजों का अस्पतालों में ईलाज जारी है और अब तक 93 मरीजों की मौत हो चुकी है.

5:56 PM (4 वर्ष पहले)

Ghaziabad: कोरोना के 155 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछ्ले 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 155 नए केस सामने आए हैं वहीं गाजियाबाद से सटे नोएडा में 219 केस सामने आए हैं.

5:52 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra Lockdown: लॉकडाउन के पक्ष में ज्यादा मांग

Posted by :- Pooja Saha

टास्क फोर्स की बैठक में 3 सदस्यों 8 दिनों के लॉकडाउन की जबकि अन्य सदस्यों ने14 दिनों के लॉकडाउन की बात कही है. कोविड19 टास्क फोर्स के विशेषज्ञ कहते हैं कि चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी है. बैठक के बाद सीएम घोषणा करेंगे.

Advertisement
5:39 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra: चल रही है CM उद्धव ठाकरे की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

सीएम उद्धव ठाकरे की कोविड 19 टास्क फोर्स के साथ बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में लॉकडाउन पर फैसला होना है. पूर्ण लॉकडाउन या कोरोना के सख्त नियमों पर चर्चा होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक हो रही है. बैठक में डॉ. प्रदीप व्यास, डॉ. टीपी लहाणे, डॉ. संजय ओक, डॉ. अविनाश सुपे, डॉ. शशांक जोशी, डॉ. राहुल पंडित उपस्थित हैं.

5:31 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोविड 19 के रोकथाम हेतु राजभवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राज्यपाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केपी मौर्य, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह भी बैठक में  मौजूद हैं. इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, एसपी , बीएसपी, अपना दल(सोनेलाल),  भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के नेताओं को बुलाया गया है.

5:14 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi: दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालत चिंताजनक है पर लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 10 हजार का आंकड़ा पर कर लिया है. ये आंकड़ा कोरोना की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

हरिश रावत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Harish Rawat: Former Chief Minister of Uttarakhand
4:35 PM (4 वर्ष पहले)

Allahabad: वर्चुअल मोड से होगी हाई कोर्ट की सुनवाई

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना की स्थिति को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय कल यानी 12 अप्रैल से वर्चुअल मोड के माध्यम से सुनवाई करेगा.

p> 

 

 

Advertisement
4:22 PM (4 वर्ष पहले)

UP Vaccination: कुल 85,15,296 खुराकें दी गई हैं

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश में 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. अब तक कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

UP Covid Update: 15,353 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

यूपी मे कोरोना संक्रमण मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,353 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 3,67,61,069 सैंपल की जांच हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के कुल 71,241 एक्टिव मामले हैं. अब तक 6,11,622 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में अब बैंक्वेट हॉल बन रहे कोरोना अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 10 हजार का आंकड़ा पर कर लिया है. ये आंकड़ा कोरोना की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बीच दिल्ली में अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कई प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बेड्स की किल्लत के चलते अब बैंक्वेट हॉल को कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है. सेंट्रल दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के ठीक सामने मौजूद शहनाई बैंक्वेट हॉल को 120 बेड वाला कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र ने पूरा किया 1 करोड़ टीकाकरण

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र ने आज सुबह टीकाकरण में 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक 1,00,38,421 टीकाकरण हो चुका है. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान है जो जल्द ही एक करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगा.

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

भारत कोविड टीकाकरण में सबसे आगे

Posted by :- Pooja Saha

भारत अब तक 10 करोड़ लोगों को कोविड 19 का टीका लगाकर दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण वाला देश बन गया है. भारत ने यह उपलब्धि 85 दिनों में हासिल की जबकि अमेरिका को इसमें 89 दिन लगे और चीन को 102 दिन लग गए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में अन्य जानकारियों के अलावा कहा, 'इससे एक स्वस्थ एवं कोविड-19 मुक्त भारत सुनिश्चित करने के प्रयासों को मजबूती मिली है.'

Advertisement
2:13 PM (4 वर्ष पहले)

UP: सुल्तानपुर में भी नाईट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम रवीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू के निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी आज यानी 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

1:19 PM (4 वर्ष पहले)

इन 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

No Deaths from these 10 States/UT's
1:10 PM (4 वर्ष पहले)

Corona Deaths: 86% नई मौतें सिर्फ 10 राज्यों में

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 839 मौतें हुई हैं. सिर्फ 10 राज्यों में ही 86.41% मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 309 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 123, पंजाब में 58, गुजरात में 49, उत्तर प्रदेश में 46, दिल्ली में 39, कर्नाटक मे 36, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 23 और राजस्थान में 18 मौतें हुई हैं.

86% Deaths from 10 States
12:58 PM (4 वर्ष पहले)

देश के 71% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 71% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48.57% एक्टिव केस हैं.

71% Active Cases from these 5 States
12:32 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में बड़ा आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वीं तक के क्लासेज स्थगित कर दिए गए हैं. कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे. इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं. आवश्यकता के अनुसार शिक्षक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति हो सकती है.

Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar: पटना के गार्डिनर अस्पताल में मनाया जा रहा टीका उत्सव

Posted by :- Pooja Saha
12:12 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में टीका उत्सव का शुभारंभ

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री, के.सुधाकर ने आज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में टीका (टीकाकरण) उत्सव का शुभारंभ किया.

 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

Rajasthan: वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होगी हाईकोर्ट की सुनवाई

Posted by :- Pooja Saha

राजस्थान में कोराना के बढ़ते कहर के मद्देनजर हाईकोर्ट प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी. जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुरपीठ दोनों जगह ही आदेश लागू होंगे. हाईकोर्ट ने ई फाइलिंग और फिजीकल फाइलिंग की सुविधा भी दी है.

12:02 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi: बन सकते हैं लॉकडाउन के हालात: CM केजरीवाल

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई तो दिल्ली में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है.

पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 65% रोगी 45 वर्ष से कम, बढ़ाई जाए वैक्सीन की आयु सीमा: केजरीवाल

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 65% रोगी 45 वर्ष से कम आयु के हैं. दिल्ली सरकार लोगों को टीका लगाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने के लिए तैयार है. इसी के चलते कई बार कोविड 19 की वैक्सीन पर से उम्र की पाबंदी हटाने के संबंध में केंद्र से अनुरोध किया जा चुका है.

Advertisement
11:14 AM (4 वर्ष पहले)

CM योगी ने की 4 दिवसीय टीका उत्सव में शामिल होने की अपील

Posted by :- Pooja Saha

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी योग्य लोगों को 4 दिवसीय टीका उत्सव में शामिल होना चाहिए. 45 से ऊपर के लोग अभियान का हिस्सा बनने के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. हम 6,000 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं.

 

11:10 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona: 10,732 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,732 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में 10 से 15 दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की चौथी लहर बेहद खतरनाक है. उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 3 स्तर पर काम किया जा रहा है. कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे, मास्क पहना जरूरी है और जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. कई पाबंदियां लगाई गयी हैं, उन्हें फॉलो जरूर करें.

 

 

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

CM ठाकरे आज लेंगे पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला

Posted by :- Pooja Saha

आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कोविड टास्क फोर्स की बैठक करेंगे. कल सभी पार्टी के साथ की गई बैठक के बाद सीएम ने पूर्ण लॉकडाउन के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि फैसला रविवार को टास्क फोर्स की बैठक में लिया जाएगा.

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

अंडमान और निकोबार में 14 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं और अब कुल मामले बढ़कर 5,175 हो गए हैं.

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव

Posted by :- Pooja Saha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज से 14 अप्रैल तक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा. ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है.

 

 

Advertisement
10:09 AM (4 वर्ष पहले)

Telangana Covid Update: 3187 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में कोरोना के 3187 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें दर्ज की गई हैं.

10:05 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा ने किया छत्तीसगढ़ बॉर्डर सील

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा ने कोरोना के मामलों में उछाल के मद्देनजर शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ अपनी सीमा को सील कर दिया है.

10:03 AM (4 वर्ष पहले)

UP: गोरखपुर में आज से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

गोरखपुर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह रविवार रात से शुरू होगा और 18 अप्रैल तक चलेगा.

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

Jharkhand Covid Update: 2373 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2373  नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 1,37,088 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं. 12,293 सक्रिय मामले हैं, 1,23,603 ठीक हो चुके हैं और 1,192 मौतें दर्ज की गई हैं.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

Punjab Covid Update:3294 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3294 नए मामले सामने आए हैं. 58 मौतें दर्ज की गई हैं.

Advertisement
9:57 AM (4 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 10 करोड़ से ज्यादा टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. अभी तक 10,15,95,147 टीके लग चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 35,19,987 खुराकें दी गई हैं. सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं, यहां 99,23,534 खुराकें दी जा चुकी है. इसके बाद राजस्थान में 95,65,308 टीके लगे हैं. वहीं गुजरात में 90,56,842 टीके लगे हैं.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

Coronavirus Testing: कल 14 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक 25,66,26,850 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 10 अप्रैल को 14,12,047 कोविड 19 टेस्ट हुए.

Coronavirus Testing Live Updates

 

9:56 AM (4 वर्ष पहले)

Coronavirus cases in India: 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए केस, 839 मौतें

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं. देश में कुल सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं. वहीं अभी तक 1,20,81,443 रोगी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 हो गया है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805  हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement