मध्यप्रदेश में भी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए खूब प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आंकड़े दिन व दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. राज्य में कोरोना के 5939 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 लोगों की मौत हुई है.
देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 10, 251 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 82 लोगों की मौत हो गई.
बेंगलुरु के मस्की से बीजेपी प्रत्याशी प्रताप गौड़ा पाटिल कोरोना संक्रमित हो गए. यहां 17 अप्रैल को चुनाव है, ऐसे में पाटिल के कोरोना संक्रमित होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी हलचल मची हुई है.
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना कि 'MP और मानवता पर बड़ा संकट है, इससे कोई इंकार नहीं लेकिन हम संकट से हार मानने वाले नहीं हैं. सरकार भी हरसंभव उपाय कर रही है. जनता के साथ मिलकर, बढ़ते हुए संक्रमण को भी रोकेंगे. सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि MP में प्रदेशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण संकट के बीच नागपुर के जिला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इन डॉक्टरों का आरोप है कि अस्पताल में ऑक्सीजन बेड और रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में यहां पर भी कोरोना की रफ्तार बढ़ना शुरू हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4398 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोलकाता में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां पर पिछले 24 घंटों में 469 नए केस मिले हैं.
कोरोना का कहर जारी है. पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार से वापस आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी कोरोना की चपेट में आ गए. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें.
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 63,294 नए मामले सामने आए हैं. यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं. वहीं राहत की खबर ये भी है कि 34 हजार 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. राज्य में रिकवरी रेट 81.65% पहुंच गया है.
कोरोना के चलते द्वारका के जगत मंदिर में भी भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. द्वारकाधीश मंदिर 12 से 30 अप्रैल तक बंद रहेगा. सभी भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा मंझनपुर के 41 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके साथ ही खाना बनाने वाला मेट भी कोरोना से संक्रमित हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही हे. सभी को स्कूलों में ही क्वारंटीन किया गया है.
बिहार में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,756 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं राजधानी पटना में 1382 नए केस मिले. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14695 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगाने के सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही संकेत दे चुके हैं. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक-दो दिनों में अलग- अलग विभागों से चर्चा होगी. हो सकता है बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो और उसके बाद क्या निर्णय होगा यह सीएम लोगों के सामने रखेंगें. हर जिले में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा बढ़ाने को लेकर कल होगी बैठक, जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन की स्थिति का निर्माण हो चुका है. लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आ रहा है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना की रफ्तार बेहद तेज हो गई है. एक ओर जहां सीएम उद्वव ठाकरे द्वारा राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की कही जा रही है, तो आज वहीं मुंबई में कोरोना विस्फोट हुआ. यहां पिछले 24 घंटे में 9989 नए केस सामने आए हैं, वहीं 58 की मौत हो गई.
उत्तराखंड में कुंभ आयोजन के बीच कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1333 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ने राज्य सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. शाही स्नान से पहले हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. न मास्क है और नाहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
तमिलनाडु में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में 6,618 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं चैन्नई में पिछले 24 घंटे में 2,124 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड और वेंटिलेटर की बड़ी किल्लत सामने आ रही है. दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक शाम 5 बजे तक दिल्ली सरकार के 3 बड़े और केंद्र सरकार के 4 सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेड की संख्या शून्य हो गई है.
केरल में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई.
कोविड के मद्देनजर CM योगी आदित्यनाथ साढ़े 7 बजे फील्ड के अफसरों के साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. बैठक में लखनऊ के बड़े अफसरों के साथ, UP के सभी ADG जोन, CP, मण्डलायुक्त, कलेक्टर, कप्तान शामिल होंगे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10, 774 नए मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक एक्टिव केस कुल 34,341 हैं और संक्रमण दर 9.43% है.
कोविड टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य ढांचे के कमजोर होने को लेकर चिंता जताई है. टास्क फोर्स का कहना है कि अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हैं और ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बहुत कम है. सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा एक या दो दिन में पूर्ण लॉकडाउन या नियमों को सख्ती से लागू किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा.
पिछ्ले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 27, 705 पॉजिटिव केस हैं और 26,121 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 1, 272 मरीजों का अस्पतालों में ईलाज जारी है और अब तक 93 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पिछ्ले 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 155 नए केस सामने आए हैं वहीं गाजियाबाद से सटे नोएडा में 219 केस सामने आए हैं.
टास्क फोर्स की बैठक में 3 सदस्यों 8 दिनों के लॉकडाउन की जबकि अन्य सदस्यों ने14 दिनों के लॉकडाउन की बात कही है. कोविड19 टास्क फोर्स के विशेषज्ञ कहते हैं कि चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी है. बैठक के बाद सीएम घोषणा करेंगे.
सीएम उद्धव ठाकरे की कोविड 19 टास्क फोर्स के साथ बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में लॉकडाउन पर फैसला होना है. पूर्ण लॉकडाउन या कोरोना के सख्त नियमों पर चर्चा होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक हो रही है. बैठक में डॉ. प्रदीप व्यास, डॉ. टीपी लहाणे, डॉ. संजय ओक, डॉ. अविनाश सुपे, डॉ. शशांक जोशी, डॉ. राहुल पंडित उपस्थित हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोविड 19 के रोकथाम हेतु राजभवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राज्यपाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केपी मौर्य, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह भी बैठक में मौजूद हैं. इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, एसपी , बीएसपी, अपना दल(सोनेलाल), भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के नेताओं को बुलाया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालत चिंताजनक है पर लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 10 हजार का आंकड़ा पर कर लिया है. ये आंकड़ा कोरोना की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना की स्थिति को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय कल यानी 12 अप्रैल से वर्चुअल मोड के माध्यम से सुनवाई करेगा.
Allahabad High Court to function by the way of hearing through virtual mode only from 12th April, in the view of current COVID19 situation
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2021
p>
उत्तर प्रदेश में 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. अब तक कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
यूपी मे कोरोना संक्रमण मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,353 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 3,67,61,069 सैंपल की जांच हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के कुल 71,241 एक्टिव मामले हैं. अब तक 6,11,622 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 10 हजार का आंकड़ा पर कर लिया है. ये आंकड़ा कोरोना की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बीच दिल्ली में अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कई प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बेड्स की किल्लत के चलते अब बैंक्वेट हॉल को कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है. सेंट्रल दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के ठीक सामने मौजूद शहनाई बैंक्वेट हॉल को 120 बेड वाला कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है
महाराष्ट्र ने आज सुबह टीकाकरण में 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक 1,00,38,421 टीकाकरण हो चुका है. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान है जो जल्द ही एक करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगा.
भारत अब तक 10 करोड़ लोगों को कोविड 19 का टीका लगाकर दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण वाला देश बन गया है. भारत ने यह उपलब्धि 85 दिनों में हासिल की जबकि अमेरिका को इसमें 89 दिन लगे और चीन को 102 दिन लग गए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में अन्य जानकारियों के अलावा कहा, 'इससे एक स्वस्थ एवं कोविड-19 मुक्त भारत सुनिश्चित करने के प्रयासों को मजबूती मिली है.'
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम रवीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू के निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी आज यानी 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
पिछले 24 घंटे में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 839 मौतें हुई हैं. सिर्फ 10 राज्यों में ही 86.41% मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 309 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 123, पंजाब में 58, गुजरात में 49, उत्तर प्रदेश में 46, दिल्ली में 39, कर्नाटक मे 36, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 23 और राजस्थान में 18 मौतें हुई हैं.

देश के 71% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48.57% एक्टिव केस हैं.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में बड़ा आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वीं तक के क्लासेज स्थगित कर दिए गए हैं. कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे. इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं. आवश्यकता के अनुसार शिक्षक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति हो सकती है.
बिहार: पटना के गार्डिनर अस्पताल में टीका उत्सव मनाया जा रहा है। अस्पताल के वैक्सीन सेंटर कॉर्डिनेटर ने बताया,"PM ने आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का संदेश दिया था ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग टीका लगवाएं। इस उत्सव के लिए हमने यहां ज़्यादा काउंटर बनाएं हैं ताकि भीड़ कम हो।" pic.twitter.com/FsBLA9lm1m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री, के.सुधाकर ने आज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में टीका (टीकाकरण) उत्सव का शुभारंभ किया.
Bengaluru: Karnataka Health Minister K Sudhakar launched Tika (vaccination) Utsav at Atal Bihari Vajpayee Medical College & Research Institute earlier today. pic.twitter.com/M799NeKqYW
— ANI (@ANI) April 11, 2021
राजस्थान में कोराना के बढ़ते कहर के मद्देनजर हाईकोर्ट प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी. जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुरपीठ दोनों जगह ही आदेश लागू होंगे. हाईकोर्ट ने ई फाइलिंग और फिजीकल फाइलिंग की सुविधा भी दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई तो दिल्ली में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 65% रोगी 45 वर्ष से कम आयु के हैं. दिल्ली सरकार लोगों को टीका लगाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने के लिए तैयार है. इसी के चलते कई बार कोविड 19 की वैक्सीन पर से उम्र की पाबंदी हटाने के संबंध में केंद्र से अनुरोध किया जा चुका है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी योग्य लोगों को 4 दिवसीय टीका उत्सव में शामिल होना चाहिए. 45 से ऊपर के लोग अभियान का हिस्सा बनने के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. हम 6,000 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,732 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में 10 से 15 दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की चौथी लहर बेहद खतरनाक है. उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 3 स्तर पर काम किया जा रहा है. कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे, मास्क पहना जरूरी है और जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. कई पाबंदियां लगाई गयी हैं, उन्हें फॉलो जरूर करें.
आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कोविड टास्क फोर्स की बैठक करेंगे. कल सभी पार्टी के साथ की गई बैठक के बाद सीएम ने पूर्ण लॉकडाउन के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि फैसला रविवार को टास्क फोर्स की बैठक में लिया जाएगा.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं और अब कुल मामले बढ़कर 5,175 हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज से 14 अप्रैल तक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा. ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है.
We're going to begin 'Tika Utsav' today nationwide. I urge countrymen to abide by 4 things – assist those who need help getting inoculated, help people in COVID treatment, wear masks & motivate others & if someone tests positive, create micro-containment zone in the area: PM Modi pic.twitter.com/CYDazDGuDG
— ANI (@ANI) April 11, 2021
पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में कोरोना के 3187 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें दर्ज की गई हैं.
ओडिशा ने कोरोना के मामलों में उछाल के मद्देनजर शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ अपनी सीमा को सील कर दिया है.
गोरखपुर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह रविवार रात से शुरू होगा और 18 अप्रैल तक चलेगा.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2373 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 1,37,088 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं. 12,293 सक्रिय मामले हैं, 1,23,603 ठीक हो चुके हैं और 1,192 मौतें दर्ज की गई हैं.
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3294 नए मामले सामने आए हैं. 58 मौतें दर्ज की गई हैं.
देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. अभी तक 10,15,95,147 टीके लग चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 35,19,987 खुराकें दी गई हैं. सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं, यहां 99,23,534 खुराकें दी जा चुकी है. इसके बाद राजस्थान में 95,65,308 टीके लगे हैं. वहीं गुजरात में 90,56,842 टीके लगे हैं.
देश में अभी तक 25,66,26,850 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 10 अप्रैल को 14,12,047 कोविड 19 टेस्ट हुए.

देश में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं. देश में कुल सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं. वहीं अभी तक 1,20,81,443 रोगी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 हो गया है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई है.