
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन इस महामारी से होने वाली मौतों पर लगाम नहीं लग पा रहा. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,224 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 पर पहुंच गई है. वहीं, इस दौरान कोरोना से 2,542 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना से हुईं कुल मौतों की संख्या 3,79,573 पर पहुंच गई है.
भारत में #COVID19 के 62,224 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 हुई। 2,542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2021
1,07,628 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,83,88,100 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,65,432 है। pic.twitter.com/jBdjUYu6WM
देश में पिछले 24 घंटे में 28,00,458 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,19,72,014 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के 19,30,987 सैंपल टेस्ट किए गए. बता दें कि कल तक कुल 38,33,06,971 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हो गई है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम होकर वर्तमान में 4.17 फीसदी है. इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी है जो लगातार 9 दिनों से 5 फीसदी से कम रही है.
यूपी में कर्फ्यू में छूट देने का फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में 21 जून से दो घंटे और छूट देने का फैसला किया है. फैसले के मुताबिक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू आगामी सोमवार से 9 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. अभी तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है.
छूट के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी. इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी.