scorecardresearch
 

कोरोना: 81 दिन बाद 60 हजार से कम नए केस, बीते 24 घंटे में गई 1576 मरीजों की जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,419  नए मामले सामने आए हैं, जो 81 दिन के बाद 60 हजार से कम केस हैं. जबकि इस दौरान 87,619 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं.

Advertisement
X
Coronavirus in India, Covid-19Latest Updates today 20 June 2021
Coronavirus in India, Covid-19Latest Updates today 20 June 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में 81 दिन बाद सबसे कम नए कोरोना केस
  • बीते 24 घंटे में 1576 कोरोना मरीजों की मौत
  • भारत में कोरोना के 7,29,243 एक्टिव मामले

Covid-19, Corinavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अब सुस्त पड़ गई है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 58,419 नए मामले (New Cases) आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,419  नए मामले सामने आए हैं, जो 81 दिन के बाद 60 हजार से कम केस हैं. जबकि इस दौरान 87,619 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1576 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में फिलहाल 7 लाख 29 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (20 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

  • पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  58,419
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  -  87,619
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1576 
  • देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,98,81,965
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,87,66,009
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,86,713
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 7,29,243
  • कुल वैक्सीनेशन - 27,66,93,572
Daily Covid Cases in India (DIU Report) 20 june 2021

पांच राज्यों से 70.23% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 21.3% मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में हुई मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (682) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 180 कोविड मरीजों की जान गई है. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 12,443 केस
> महाराष्ट्र-  8,912 केस
> तमिलनाडु- 8,183  केस
> कर्नाटक- 5,815 केस
> आंध्र प्रदेश- 5,674 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 38वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.27% पहुंच गई है.

State wise Daily Covid Cases in India (DIU Report) 20 june 2021

भारत में अब तक 27.62 करोड़ से अधिक टीकाकरण
भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसमें शनिवार को दी गई 33,72,742 खुराक भी शामिल है. मंत्रालय ने अनुसार शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की 20,49,101 पहली खुराक दी गई, जबकि 78,394 दूसरी खुराक दी गई.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका
तेलंगाना, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट के साथ ही लोग एक बार फिर से लापरवाह हो रहे हैं. जिसे देखते हुए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आगाह किया है कि अगर कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया तो भारत में 6 से 8 हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement