
Covid-19, Corinavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अब सुस्त पड़ गई है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 58,419 नए मामले (New Cases) आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,81,965 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मामले सामने आए हैं, जो 81 दिन के बाद 60 हजार से कम केस हैं. जबकि इस दौरान 87,619 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1576 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में फिलहाल 7 लाख 29 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (20 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

पांच राज्यों से 70.23% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 21.3% मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में हुई मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (682) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 180 कोविड मरीजों की जान गई है.
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 12,443 केस
> महाराष्ट्र- 8,912 केस
> तमिलनाडु- 8,183 केस
> कर्नाटक- 5,815 केस
> आंध्र प्रदेश- 5,674 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 38वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.27% पहुंच गई है.

भारत में अब तक 27.62 करोड़ से अधिक टीकाकरण
भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसमें शनिवार को दी गई 33,72,742 खुराक भी शामिल है. मंत्रालय ने अनुसार शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की 20,49,101 पहली खुराक दी गई, जबकि 78,394 दूसरी खुराक दी गई.
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका
तेलंगाना, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट के साथ ही लोग एक बार फिर से लापरवाह हो रहे हैं. जिसे देखते हुए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आगाह किया है कि अगर कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया तो भारत में 6 से 8 हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है.