इंदौर जिले में दो दिनों के भीतर कोरोना पॉजिटिव तीन महिलाओं की मौत हुई है. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि मौतों की वजह केवल कोरोना संक्रमण नहीं है. मृतक महिलाएं पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं, जिससे उनकी इम्यून सिस्टम कमजोर हो चुकी थी.
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर माधव प्रसाद हासानी ने मंगलवार को जानकारी दी कि 64 वर्ष और 55 वर्ष की दो महिलाओं की मौत रविवार को हुई. वहीं, 50 वर्षीय महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: क्या कोरोना वैक्सीन बनी हार्टअटैक की वजह? देखें ICMR की स्टडी का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण
ब्लड कैंसर, टीबी, डायबिटीज और थायरॉयड से पीड़ित थीं महिलाएं!
अस्पताल के डॉक्टकर ने बताया, "तीनों महिलाएं पहले से ब्लड कैंसर, टीबी, डायबिटीज और थायरॉयड जैसी बीमारियों से जूझ रही थीं. इन बीमारियों के चलते उनकी इम्युनिटी काफी कम हो गई थी."
डॉक्टर हासानी ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस समय जिले में सिर्फ सात कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और मंगलवार को कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया.
यह भी पढ़ें: चीन से अमेरिका के 13 राज्यों में फैला कोरोना का 'निम्बज' वैरिएंट...गले में ब्लेड फंसने जैसा हो रहा महसूस
जनवरी से 197 कोरोना केस सामने आए!
अस्पताल के डॉक्टर ने यह भी बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक जिले में कुल 187 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. डॉ. हासानी ने बताया कि इस साल कोरोना से पहली मौत 21 अप्रैल को हुई थी, जब 74 वर्षीय महिला की अस्पताल में गंभीर किडनी रोग के चलते मृत्यु हो गई थी.