scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: आंध्र में 5 लाख से ज्यादा कोरोना मामले, इस राज्य में सिर्फ 391 मरीज

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 सितंबर 2020, 9:08 AM IST

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच भारत 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट कर चुका है. देश में कोरोना के मामले 43 लाख के करीब पहुंच गए हैं और 72.8 हजार लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद देश में तीन राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 से नीचे है. इसमें मिजोरम में अभी तक कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.

Coronavirus Live Updates Coronavirus Live Updates

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 27,027 लोगों की मौत
  • अरुणाचल, मिजोरम और सिक्किम में 10 से कम मौतें
  • कोरोना से मौत के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर
  • महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में 5000 से ज्यादा मौतें
5:19 PM (5 वर्ष पहले)

पुडुचेरी: 440 नए मामले, 12 अन्य की मौत

Posted by :- Malaika Imam

पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 440 नए मामले सामने आए और 12 और मरीजों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ पुडुचेरी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17,749 हो गई है. इनमें से 12,581 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 337 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 4,831 है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग, पुडुचेरी ने दी है.

5:13 PM (5 वर्ष पहले)

14 राज्य-केंद्र शासित प्रदेश में 5 हजार से कम केस

Posted by :- Malaika Imam

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया 14 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस के मामले 5,000 से कम हैं. 

5:09 PM (5 वर्ष पहले)

इन राज्यों में कोरोना से 70% मौतें

Posted by :- Malaika Imam

स्वास्थ्य मंत्रालय कें मुताबिक, देश भर में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्य में कोरोना से 70% मौतें हुई हैं.  

3:38 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना मामले 4 लाख पार

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना अपडेट
Advertisement
2:26 PM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में कुल मामले 7703

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,703 हो गई है जिसमें 2,267 सक्रिय मामले, 5,366 रिकवरी और 57 मौतें शामिल हैं.

1:03 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना अपडेट

Posted by :- Ajit Tiwari

देश के सभी राज्यों का आंकड़ा...

राज्यवार कोरोना अपडेट
12:06 PM (5 वर्ष पहले)

सपा पार्षद का कोरोना से निधन

Posted by :- Ajit Tiwari

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव का निधन हो गया है. वह 87 वर्ष के थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यादव कोरोना के मरीज थे और उन्होंने सोमवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली.

उन्नाव जिले के मूल निवासी रहे यादव के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल किए जाने वाले एसआरएस यादव पूर्व में पार्टी के कार्यालय प्रभारी तथा अन्य कई पदों पर रह चुके थे. वर्तमान में वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे.

11:35 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटों में 348 पुलिसकर्मी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 348 पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और 1 जवान की मौत हुई है.

11:34 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में करीब 1 लाख कोरोना मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 721 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 93,257 हो गई है जिसमें 1,158 मौतें, 76,467 रिकवरी और 15,632 सक्रिय मामले शामिल हैं.
 

Advertisement
10:25 AM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में सत्र के पहले दिन विधायक संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश के इंदोरा से भाजपा विधायक रीता देवी सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने से पहले वह विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं, लेकिन विधानसभा परिसर में अन्य विधायकों से सामाजिक दूरी बनाए रखी थी.

10:02 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 14958 एक्टिव केस

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1151 हो गई. वहीं राज्य में 1580 नए मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1151 हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के 1580 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 92536 हो गई. इनमें से 14958 मरीजों का इलाज जारी है. नए मामलों में जयपुर में 320, जोधपुर में 200, कोटा में 180 व अलवर में 116 नए संक्रमित शामिल हैं.

9:54 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 16,429 नए मरीज, 423 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,429 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल मामले 9,23,641 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 423 मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस घातक वायरस से 27,027 लोगों की जान जा चुकी है. इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 14,922 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य में 6,59,322 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2,36,934 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 47,05,932 नमूनों की जांच की गई है.

9:51 AM (5 वर्ष पहले)

24 घंटे में कोरोना के 75,809 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 42,80,423
  • कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 72,775
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई- 33,23,951
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या- 75,809
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या- 1,133
  • देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस- 8,83,697
     
9:37 AM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में 245 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 245 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 183 रिकवरी दर्ज की गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब कुल मामलों की संख्या 7660 हो गई है जिनमें 2234 सक्रिय मामले और 54 मौतें शामिल हैं. 

Advertisement
9:36 AM (5 वर्ष पहले)

यहां नहीं हुई एक भी मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

मिजोरम में कल यानी सोमवार को 9 कोरोना मामले सामने आए. इसी के साथ यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,123 हो गई है जिसमें 732 डिस्चार्ज और 391 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक इस बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

9:36 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में रिकवरी रेट 77% के पार

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 32.5 लाख से ज्यादा हो गई है. देश का राष्ट्रीय रिकवरी रेट 77% के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है.

9:33 AM (5 वर्ष पहले)

सोमवार को 10 लाख से ज्यादा टेस्टिंग

Posted by :- Ajit Tiwari

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 42.7 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. देश में अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. इसमें कोरोना के 10,98,621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए.

Advertisement
Advertisement