Covid-19 Vaccine Registration Portal Updates: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब कोविन पोर्टल (CoWin) पर रजिस्ट्रेशन करने में भाषा की दिक्कत नहीं होगी. वैक्सीन लगवाने के लिए आसानी से बुकिंग कर सकेंगे. दरअसल, CoWIN पोर्टल अगले सप्ताह तक हिंदी समेत 14 अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगा. बता दें कि अभी तक कोविन ऐप सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही है.
CoWin Portal अभी सिर्फ अंग्रेजी में होने की वजह से उन लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने में दिकक्त आ रही है जो इंग्लिश नहीं जानते. ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे अधिक भाषाओं में करने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
देश के लोगों को जल्दी ही अपनी भाषा में #COVID19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। #CoWIN प्लेटफॉर्म को हिन्दी समेत 14 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। प्लेटफॉर्म में ये बदलाव अगले हफ़्ते से हो जाएंगे।@PMOIndia #Unite2FightCorona pic.twitter.com/MKNiIAZC8o
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 17, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविन पोर्टल अगले सप्ताह तक हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. जबकि कोविड-19 स्वरूपों की निगरानी के लिए 17 और प्रयोशालाओं को जोड़ा जाएगा. मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को कोविड-19 पर हुई उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल समूह (GOM) की 26वीं बैठक के दौरान इसका ऐलान किया गया है.
भाषा की दिक्क्त की वजह से लोगों को CoWin पर रजिस्टर करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भाषाओं की उपलब्धता से रजिस्ट्रेशन में आसान होगी. बता दें कि CoWIN पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लग सकती है.