scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: सुप्रीम कोर्ट के 7 जज संक्रमित, पैरामिलिट्री फोर्स के 618 जवान कोरोना की चपेट में

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 जनवरी 2022, 11:24 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना अब हाहाकार मचा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक कोरोना की जद में हैं. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 7 जज औऱ 250 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही देशभर में कोरोना के पौन 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही देश के 5 राज्यों (महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक) में हालात बेकाबू हैं. 24 घंटे में महाराष्ट्र में जहां 44,388 केस मिले हैं तो दिल्ली में 22,751 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना से जुड़ा हर अपडेट यहां जाने...

देश में कोरोना का बढ़ता कहर देश में कोरोना का बढ़ता कहर

Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना अब हाहाकार मचा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक कोरोना की जद में हैं. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 7 जज औऱ 250 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही देशभर में कोरोना के पौन 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही देश के 5 राज्यों (महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक) में हालात बेकाबू हैं. 24 घंटे में महाराष्ट्र में जहां 44,388 केस मिले हैं तो दिल्ली में 22,751 नए मरीज सामने आए हैं.

11:24 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार: जेल तक पहुंचा COVID, मुंगेर में बंद 10 कैदी संक्रमित, मचा हड़कंप

Posted by :- neeraj choudhary

बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी बीच जो खबर आई है, वो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता पैदा करने वाली है. खबर ये है कि मुंगेर मंडल कारा के दस कैदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिला बीएमपी में 9 सिपाहियों को कोरोना होने के बाद जिले से ये दूसरी खबर आई है. जिसमें कैदियों के पॉजिटिव होने की खबर से जेल प्रशासन सकते में है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैदियों की जांच की गई थी. जिसमें 20 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी को जेल में एक कैदी लाया गया. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. उसके बाद उसके संपर्क में आने वाले और 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनमें से एक कैदी जमानत पर रिहा हुआ है. जिसे जेल प्रशासन ने एंबुलेंस से उसके घर लेजाकर उसे आइसोलेट कर दिया है.

6:43 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉज़िटिव

Posted by :- neeraj choudhary

Bihar CM Nitish Kumar corona positive: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉज़िटिव पाए गए हैं. डॉक्टर्स की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. इससे पहले, सीएम ने  लोगों से विशेष सावधानी बरतने और गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उधर, राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर में सरकार ने समीक्षा के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.

6:36 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 24 घंटे के भीतर मिले 11000 से ज्यादा केस, 4 मौतें

Posted by :- neeraj choudhary

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 11,698 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 4 मौत हुई हैं.  इनमें 9,221 केस तो बेंगलुरु में ही मिले हैं. सोमवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 7.77% दर्ज की गई. साथ ही 24 घंटे के भीतर यहां 1,148 लोग डिस्चार्ज किए गए. कर्नाटक में अब 60,148 सक्रिय मरीज बने हुए हैं.  
 

6:31 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में 17 नए ओमिक्रॉन के मामले, अब कुल केस हुए 345

Posted by :- neeraj choudhary

केरल में सोमवार को ओमिक्रॉन के 17 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब यहां कोविड के नए वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या 345 हो गई है. इनमें से 8 केस एर्नाकुलम के हैं, 2 पलक्कड़ और एक-एक मामला तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड से हैं. इनमें से 13 लोग कम जोखिम वाले देशों से आए हैं जबकि 4 उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं. एर्नाकुलम में पॉजिटिव निकले मरीजों में 3 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से, 2 कतर और पोलैंड से और एक यूके से है. पलक्कड़ में एक मामला यूके का है जबकि दूसरा कतर का है. वहीं, तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में आए मामले यूएई से हैं जबकि अलाप्पुझा में मामला यूएस का है.

Advertisement
6:14 PM (4 वर्ष पहले)

IIM अहमदाबाद में 60 स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव निकले

Posted by :- neeraj choudhary

IIM Ahmadabad: भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) अहमदाबाद में 60 छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. संस्थान में  805 लोगों के 1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच में टेस्ट हुए जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. 

5:31 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में हुई महिला की मृत्यु को ओमिक्रॉन मौत नहीं मानेगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय: सूत्र

Posted by :- neeraj choudhary

सूत्रों का कहना है कि ओडिशा के बालनगीर जिले में हुई एक 45 वर्षीय महिला की मृत्यु को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन मौत के रूप में नहीं गिना है. अब तक यह देश में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत मानी जा रही थी. बता दें कि इससे पहले राजस्थान के एक बुजुर्ग की ओमिक्रोन के चलते मौत हो गई थी.

4:04 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्लीः जिम संचालक बोले- हमें शराब बेचने की अनुमति मिले

Posted by :- Hemant Pathak

कोविड-19 बढ़ती महामारी के बीच सरकार ने फिर से कई पाबंदियां लगा दी हैं. resto-bar और सैलून को आधी क्षमता पर खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन जिम को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते जिम मालिक अधर में हैं. दिल्ली जिम एसोसिएशन के मुताबिक फिटनेस उद्योग से जुड़े 1 लाख लोग दुर्दशा की कगार पर हैं. दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी का कहना है कि इम्युनिटी बढ़ाने वाले कारोबार को बंद करने को कहा जाता है, लेकिन दिल्ली में बार और पब खुले हैं. सरकार हमारी सुने या हमें हमारे जिम से शराब बेचने की अनुमति दे. जिम एसोसिएशन की मांग है कि हमारे किराए में पूरी छूट मिले. अगले 6 महीने के लिए बिजली और पानी के फिक्स चार्ज में पूरी छूट मिले और जिम के कर्मचारियों के लिए वित्तीय मदद दी जाए. (इनपुट- आशुतोष मिश्रा)

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

वाराणसी में बढ़ी पाबंदियां, मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर संशय

Posted by :- Hemant Pathak

वाराणसी में कोरोना संक्रमण की चाल को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां कोरोना के सक्रिय केस डेढ़ हजार से ज्यादा हो गए हैं. नए आदेश के मुताबिक स्पा, जिम, पर्यटन स्थल, वाटर पार्क, म्यूजियम और स्वीमिंग पूल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर संशय की स्थिति है. 
 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में कल से नाइट कर्फ्यू लागू

Posted by :- Hemant Pathak

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन ने राज्य में कोरोना के हालातों को लेकर सोमवार को समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को काबू करने के लिए कुछ पाबंदियां लगाना जरूरी है. लिहाजा प्रदेश में कल यानी मंगलवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. 

Advertisement
2:06 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा की महिला की मौत ओमिक्रॉन से नहीं हुईः स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Hemant Pathak

ओडिशा की 45 साल की महिला की मौत को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन से मौत नहीं माना है. बता दें कि महिला की कोविड रिपोर्ट प़ॉजिटिव आई थी. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर में महिला की मौत हाई ब्लड प्रेशर और इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से हुई थी. महिला का पहले बोलांगीर में इलाज के लिए एक अस्पताल में ले जाया गया था वहां से VIMSAR बुर्ला रेफर कर दिया गया था. 27 दिसंबर को महिला की मृत्यु हो गई थी. (इनपुट-मिलन)
 

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगालः भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार कोरोना संक्रमित 

Posted by :- Hemant Pathak

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट से भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. लिहाजा वह कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन कर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार का हाल चाल पूछा. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. (इनपुट- इंद्रजीत)

1:57 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में 50 लोग ही समारोह में शामिल हो सकेंगे

Posted by :- Hemant Pathak

केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पाबंदियां बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. लेकिन फिलहाल फैसला लिया गया है कि समारोहों में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी. फिलहाल नाइट कर्फ्यू या वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. (इनपुट-रिक्सन)

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर कोरोना संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर सोमवार को कोरोना संक्रमित हो गए. उन्होंने इस बात की जानकारी दी. राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने पर जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से भी जांच कराने की अपील की है.

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

DDMA की  बैठक शुरू, दिल्ली में पाबंदियां बढ़ाने पर होगी चर्चा

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथॉरिटी (DDMA) की बैठक शुरू हो गई है. वर्चुअल मोड पर हो रही इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल कर रहे हैं. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं. इसमें मौजूदा कोरोना स्थिति और बढ़ते मामलों पर चर्चा होनी है. साथ ही GRAP के अनुसार दिल्ली में और पाबंदियां लगाए जाने पर भी बातचीत होगी. (इनपुट-पंकज जैन)

Advertisement
11:51 AM (4 वर्ष पहले)

पैरामिलिट्री फोर्स पर कोरोना का साया, 618 अधिकारी औऱ जवान संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना संक्रमण देशभर को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. अब पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. लिहाजा सोमवार को अर्धसैनिक बलों के 618 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें CISF में सबसे ज़्यादा 253, CRPF के 121 जवान, SSB में 113, BSF के 98, ITBP के 17, NDRF के 11 और NSG के 05 जवान और अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. अर्द्ध सैनिकों बलों में कोरोना के 2904 एक्टिव केस हैं.

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट के 7 जज और 250 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना के केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड अब संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 7 जज और करीब 250 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमितों में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल हैं. फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही कुछ स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की तीन जेलों के 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली में कोरोना काबू से बाहर हो रहा है. यहां सोमवार की सुबह 300 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद दिल्ली की 3 जेलों के 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. अधिकारियों ने कबाक इनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें ये लोग संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमित कैदियों के साथ-साथ कर्मचारी भी आइसोलेशन में हैं.
 

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1122 संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

नोएडा में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. आलम ये है कि बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में 1122 लोग आए. वहीं 72 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69527 हो गया है.5780 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है.

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

5 राज्यों में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना

Posted by :- Hemant Pathak

देश के 5 राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसमें इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में जहां 44,388 केस मिले हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में 24,287 नए मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में 22,751 मामले, तमिलनाडु में 12,895 मामले और कर्नाटक में 12,000 नए संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में जो मरीज मिले हैं इसमें 64.72%  इन 5 राज्यों से हैं, जबकि अकेले महाराष्ट्र के 24.7% मरीज हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 146 मौतें हुईं, अब कुल मौतों की संख्या 4,83,936 हो गई है. सबसे ज्यादा 44 मौतें केरल तो पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 18 मौत हुई हैं. भारत का रिकवरी रेट अब 96.62 फीसदी है.

Advertisement
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, देश में एक दिन में 1,79,723 नए केस 

Posted by :- Hemant Pathak

देश में कोरोना की चाल दिन ब दिन बढ़ती जा रहा है. लिहाजा बीते 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं. अब भारत में एक्टिव केस 7,23,619 हैं. जबकि रिकवरी रेट 96.62 तक जा पहुंची है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 46569 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली. इसके साथ ही कोरोना से जंग के तहत 151.94 करोड़ वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है.  

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में बीते दिन 12 हजार नए संक्रमित मिले

Posted by :- Hemant Pathak

कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया है. यहां बीते 24 घंटे में 12 हजार नए मामले सामने आए हैं. यहां की कोरोना पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वह 6.33 प्रतिशत है. सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

8:43 AM (4 वर्ष पहले)

देशभर में आज से लगेगी कोरोना का बूस्टर डोज

Posted by :- Hemant Pathak

देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तीसरी लहर में मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज देने की तैयारी कर ली गई है. आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. 

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के 300 अधिकारी और जवान कोरोना संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली में कोरोना ने टेंशन  बढ़ा दी है. हालात ये हैं कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक कोरोना दस्तक दे चुका है. अब दिल्ली पुलिस में भी कोरोना ने घुसपैठ कर दी है. लिहाजा दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा अधिकारी और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

7:23 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बेकाबू हो रहा कोरोना, 44 हजार से ज्यादा नए केस

Posted by :- Hemant Pathak

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 44,388 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित 207 मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से 155 की रिपोर्ट बीजे मेडिकल कॉलेज ने और 52 की रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ने दी है. 

Advertisement
5:41 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में कोरोना का भयंकर विस्फोट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में बंगाल में 24,287 नए मामले सामने आ गए हैं. राज्य में इस समय संक्रमण दर 33.89 पहुंच गई है. वहीं कुल 18 लोगों ने इस वायरस के आगे दम भी तोड़ दिया.

2:46 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में 18 IPS अधिकारियों को हुआ कोरोना

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुंबई में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है. रोज 20 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच अब फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इस वायरस का शिकार हो रहे हैं. अब मुंबई में 18 IPS अधिकारियों को कोरोना हो गया है. वहीं 48 घंटे में कुल 114 पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकल गए हैं.

12:32 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बढ़ गई ऑक्सीजन जरूरत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मालमे सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी 44 हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं. इस बीच एक और ट्रेंड ने चिंता बढ़ा दी है. अब राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है. पहले जो डिमांड 250 MT मानी जा रही थी, अब वो बढ़ कर 350 MT हो गई है.

Advertisement
Advertisement