scorecardresearch
 
Advertisement

UP: कोरोना के बढ़ते केस के बीच 1 से 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2021, 12:07 AM IST

Covid-19 Cases in India Updates: देशभर में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में भारत में 56,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 271 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में सोमवार को जहां 1904 नए पॉजिटिव केस (Positive Case) सामने आए थे, वहीं, आज (मंगलवार) थोड़ी राहत है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 992 नए मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश के जिन 10 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उसमें 8 महाराष्ट्र से हैं. साथ ही सबसे ज्यादा मामलों में दिल्ली भी शामिल है. पंजाब में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रतिबंधों को 31 मार्च से बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया है. कोरोना से जुड़े सभी जरूरी अपडेट्स जानने के लिए इस पेज से जुड़े रहिए.

Coronavirus Live Updates in India Coronavirus Live Updates in India
9:25 PM (4 वर्ष पहले)

डोर टू डोर टीकाकरण के लिए अनुरोध नहींः केंद्र

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने इससे इनकार किया है कि महाराष्ट्र में डोर टू डोर टीकाकरण के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई अनुरोध आया है. केंद्र का कहना है कि हमने अब तक भारत में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर टीकाकरण नहीं किया है.
हम व्यस्क टीकाकरण के साथ काम कर रहे हैं.

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

J&K Corona Cases: 359 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

जम्मू कश्मीर का यह एक ही दिन का सबसे बड़ा उछाल है. आज 359 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले अब तक 1, 30, 587 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1 मौत भी हो चुकी है जिससे कुल आकड़ा 1990 तक पहुंच गया है. इसमें 735 जम्मू में और 1255 कश्मीर से है.

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

Corona Testing: आरटी-पीसीआर जांच में की जाए वृद्धि

Posted by :- Pooja Saha

सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे राज्यों से कहा कि आरटी-पीसीआर पर ध्यान केंद्रित कर जांच संख्या में वृद्धि होनी चाहिए. संक्रमित लोगों को तुरंत अलग किया जाए और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाए.

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

45 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे करें वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Pooja Saha

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ट्विट कर यह जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण के लिए पात्र होंगे.  http://cowin.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. ऑफलाइन करने के लिए दोपहर 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑन-साइट पंजीकरण कर सकते हैं.

Coronavirus Vaccination for 45 Years and Above
Advertisement
4:54 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में नए वेरिएंट के कुल 855 मामले

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में यूके के 807 वेरिएंट, दक्षिण अफ्रीका के 47 वेरिएंट और 1 ब्राज़ीलियन वेरिएंट के केस मिले हैं.

 

 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona Case: बढ़ रहे कोरोना के मामले

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी कुल 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे जब्कि आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है.

 

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

इन 10 जिलों से सबसे अधिक सक्रिय मामले

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश भर में 10 जिले हैं जिनमें सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं. ये हैं पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर.

 

 

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

Corona Case: भारत की सकारात्मकता दर

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत की साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत सकारात्मकता दर 5.65% है. महाराष्ट्र का साप्ताहिक औसत 23% है, पंजाब का साप्ताहिक औसत 8.82%, छत्तीसगढ़ का 8%, मध्य प्रदेश का 7.82%, तमिलनाडु का 2.50%, कर्नाटक का 2.45%, गुजरात का 2.2% और दिल्ली का 2.04% है.

 

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona Case: 992 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में आज कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं. 36757 टेस्ट हुए हैं, 1591 ठीक हुए हैं और  4 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक एक्टिव केस कुल 7429 हैं और संक्रमण दर 2.70% है.

Delhi Corona Cases
Advertisement
3:49 PM (4 वर्ष पहले)

Punjab Corona Case: बढ़ाया गया प्रतिबंध

Posted by :- Pooja Saha

मुख्य सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ कोविद की स्थिति की समीक्षा करते हुए, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विट कर ये कहा है कि राज्य में 31 मार्च तक लागू सभी प्रतिबंध अब 10 अप्रैल तक लागू रहेंगे, जिसके बाद उनकी फिर से समीक्षा की जाएगी.

 

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

M.P. Corona Case: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Posted by :- Pooja Saha

राज्य सरकार द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार जिसे इंडिया टुडे टीवी द्वारा एक्सेस किया गया है यह बात सामने आई है कि यदि वर्तमान रुझान जारी रहता है तो मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल तक कोरोना के 56897 सक्रिय मामले हो जाएंगे. राज्य में अगले एक महीने में रोजाना 6376 कोरोना पॉजिटिव केस आने लगेंगे. वर्तमान में राज्य में ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ 6291 बेड हैं जबकि 3999 बेड ICU और HDU में है.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona Case: तेजी से भर रहे ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स तेजी से भर रहे हैं क्योंकि लोग खराब स्थिति में अस्पतालों में आ रहे हैं. समय पर परीक्षण न करवाना इसकी वजह बताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विट कर सभी से परीक्षण करने की अपील की है.

 

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

Punjab Corona Case: नाभा जेल में 44 कैदी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब के नाभा जेल में 44 महिला कैदी कोरोना से संक्रमित पाई गईं. सभी को मलेरकोटला जेल में शिफ्ट कर आइसोलेट किया गया है.

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के सीएम ने कहा टेस्ट और वैक्सीनेशन में हो तेजी

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड पर नियंत्रण के लिए RT-PCR टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए. हरिद्वार कुंभ स्नानों में भी वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए.

 

Advertisement
1:33 PM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Corona Case: सभी सभाओं पर प्रतिबंध

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ जिला उपायुक्त ने Section 144 of CrPC लगाई है. सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक मैदानों, उद्यानों, बाजारों और धार्मिक स्थानों या सभी धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

1:19 PM (4 वर्ष पहले)

गांधी नगर के सर्किट हाउस में कोरोना ब्लास्ट

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात के गांधी नगर के सर्किट हाउस में एक साथ 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा का सत्र चल रहा है, जिस वजह से यहां बहुत नेता आते जाते रहे हैं.
सर्किट हाउस के मैनेजर समेत ज्यादातर कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

80% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के कुल सक्रिय मामलों का 79.64% महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में है. अकेले महाराष्ट्र मे 62% से अधिक एक्टिव केस हैं.

80% Active Cases From these 5 States
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

79% नए मामले सिर्फ 6 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात से दैनिक नए मामलों में तेजी जारी है. 78.56% नए मामले इन 6 राज्यों से हैं. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 31,643 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब से 2868, कर्नाटक से 2792, मध्य प्रदेश से 2323, तमिलनाडु से 2279 और गुजरात से 2252 नए मामले सामने आए हैं.

79 % Cases From these 6 States
11:47 AM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना से मौत की दर 1.34%

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक 94.19 प्रतिशत मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं या अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल 1,13,93,021 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अभी सक्रिय मामले (5,40,720) 4.47% हैं. वही मौतों (1,62,114) का प्रतिशत 1.34% है.

 

Advertisement
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi Corona Case: दिल्ली में 1904 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली ने यह रिपोर्ट दी है कि कल दिल्ली में 1904 नए मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.77 है. उन्होंने बताया कि जागरूकता लाई जा रही है और इसे लहर कहने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. बिस्तरों की समीक्षा की जाएगी.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

IIM अहमदाबाद में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

डॉ. मेहुल आचार्य, उप स्वास्थ्य अधिकारी, अहमदाबाद निगम ने यह जानकारी दी कि IIM अहमदाबाद  में 70 लोग कोरोना की चपेट में आए.

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

डॉ. हर्षवर्धन ने ली Covaxin की दूसरी डोज

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने आज कोवाक्सिन की दूसरी डोज ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने कहा, 'टीके की पहली खुराक लेने के बाद हम दोनों में से किसी ने भी कोई दुष्प्रभाव महसूस नहीं किया. दोनों भारतीय टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं. बहुत सारे लोगों को अभी भी टीकों को लेकर संदेह है. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में जो भी चल रहा है, उस पर विश्वास न करें.'

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

Covid 19 Tests: कल 8 लाख के करीब कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.

Covid 19 Testing Update
10:39 AM (4 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में टीकाकारण जारी है. कुल 6,11,13,354 कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,82,665 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

Advertisement
10:34 AM (4 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: देश में 56,000 से ज्यादा नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है.

Advertisement
Advertisement