Coronavirus Live Updates in India कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने इससे इनकार किया है कि महाराष्ट्र में डोर टू डोर टीकाकरण के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई अनुरोध आया है. केंद्र का कहना है कि हमने अब तक भारत में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर टीकाकरण नहीं किया है.
हम व्यस्क टीकाकरण के साथ काम कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर का यह एक ही दिन का सबसे बड़ा उछाल है. आज 359 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले अब तक 1, 30, 587 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1 मौत भी हो चुकी है जिससे कुल आकड़ा 1990 तक पहुंच गया है. इसमें 735 जम्मू में और 1255 कश्मीर से है.
सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे राज्यों से कहा कि आरटी-पीसीआर पर ध्यान केंद्रित कर जांच संख्या में वृद्धि होनी चाहिए. संक्रमित लोगों को तुरंत अलग किया जाए और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाए.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ट्विट कर यह जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. http://cowin.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. ऑफलाइन करने के लिए दोपहर 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑन-साइट पंजीकरण कर सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में यूके के 807 वेरिएंट, दक्षिण अफ्रीका के 47 वेरिएंट और 1 ब्राज़ीलियन वेरिएंट के केस मिले हैं.
807 UK variants, 47 South African variants and 1 Brazilian variant have been found in India: Union Health Secretary Rajesh Bhushan#COVID19 pic.twitter.com/vGzVkztgCH
— ANI (@ANI) March 30, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी कुल 3,37,928 सक्रिय मामले हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे जब्कि आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है.
महाराष्ट्र में 3,37,928 सक्रिय मामले हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह में औसतन एक दिन में 3,000 नए मामले आते थे। आज एक दिन में 34,000 मामले आ रहे हैं। महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में एक दिन में 32 मृत्यु होती थी, यह बढ़कर 118 हो गई है: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण pic.twitter.com/hcsT9Wg9ex
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश भर में 10 जिले हैं जिनमें सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं. ये हैं पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर.
There are 10 districts across the country that have the most number of active cases - Pune, Mumbai, Nagpur, Thane, Nashik, Aurangabad, Bengaluru Urban, Nanded, Delhi and Ahmednagar: Union Health Secretary Rajesh Bhushan#COVID19 pic.twitter.com/SkbzfPHgy6
— ANI (@ANI) March 30, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत की साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत सकारात्मकता दर 5.65% है. महाराष्ट्र का साप्ताहिक औसत 23% है, पंजाब का साप्ताहिक औसत 8.82%, छत्तीसगढ़ का 8%, मध्य प्रदेश का 7.82%, तमिलनाडु का 2.50%, कर्नाटक का 2.45%, गुजरात का 2.2% और दिल्ली का 2.04% है.
The weekly national average positivity rate is 5.65%. Maharashtra has a weekly average of 23%, Punjab has a weekly average of 8.82%, Chhattisgarh 8%, Madhya Pradesh 7.82%, Tamil Nadu 2.50%, Karnataka 2.45%, Gujarat 2.2% & Delhi 2.04%: Union Health Secy Rajesh Bhushan#COVID19 pic.twitter.com/6rpygMIvbe
— ANI (@ANI) March 30, 2021
दिल्ली में आज कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं. 36757 टेस्ट हुए हैं, 1591 ठीक हुए हैं और 4 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक एक्टिव केस कुल 7429 हैं और संक्रमण दर 2.70% है.

मुख्य सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ कोविद की स्थिति की समीक्षा करते हुए, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विट कर ये कहा है कि राज्य में 31 मार्च तक लागू सभी प्रतिबंध अब 10 अप्रैल तक लागू रहेंगे, जिसके बाद उनकी फिर से समीक्षा की जाएगी.
Reviewing the Covid situation with the Chief Secretary and other top officials, the Chief Minister Capt Amarinder Singh said all restrictions that were in place in the state till March 31 will now remain in force till April 10, after which they would be again reviewed: Punjab CMO
— ANI (@ANI) March 30, 2021
राज्य सरकार द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार जिसे इंडिया टुडे टीवी द्वारा एक्सेस किया गया है यह बात सामने आई है कि यदि वर्तमान रुझान जारी रहता है तो मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल तक कोरोना के 56897 सक्रिय मामले हो जाएंगे. राज्य में अगले एक महीने में रोजाना 6376 कोरोना पॉजिटिव केस आने लगेंगे. वर्तमान में राज्य में ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ 6291 बेड हैं जबकि 3999 बेड ICU और HDU में है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स तेजी से भर रहे हैं क्योंकि लोग खराब स्थिति में अस्पतालों में आ रहे हैं. समय पर परीक्षण न करवाना इसकी वजह बताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्विट कर सभी से परीक्षण करने की अपील की है.
ICU & oxygen beds are filling up fast as people are coming to the hospitals in a bad state as they are not getting tested in time. I appeal to everyone to get tested: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/Nt8nGNu94o
— ANI (@ANI) March 30, 2021
पंजाब के नाभा जेल में 44 महिला कैदी कोरोना से संक्रमित पाई गईं. सभी को मलेरकोटला जेल में शिफ्ट कर आइसोलेट किया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड पर नियंत्रण के लिए RT-PCR टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए. हरिद्वार कुंभ स्नानों में भी वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए RT-PCR टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाए। हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए: उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/YA5ElUjbJF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2021
कर्नाटक जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ जिला उपायुक्त ने Section 144 of CrPC लगाई है. सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक मैदानों, उद्यानों, बाजारों और धार्मिक स्थानों या सभी धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
गुजरात के गांधी नगर के सर्किट हाउस में एक साथ 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा का सत्र चल रहा है, जिस वजह से यहां बहुत नेता आते जाते रहे हैं.
सर्किट हाउस के मैनेजर समेत ज्यादातर कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.
देश के कुल सक्रिय मामलों का 79.64% महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में है. अकेले महाराष्ट्र मे 62% से अधिक एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात से दैनिक नए मामलों में तेजी जारी है. 78.56% नए मामले इन 6 राज्यों से हैं. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 31,643 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब से 2868, कर्नाटक से 2792, मध्य प्रदेश से 2323, तमिलनाडु से 2279 और गुजरात से 2252 नए मामले सामने आए हैं.

देश में अभी तक 94.19 प्रतिशत मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं या अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल 1,13,93,021 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अभी सक्रिय मामले (5,40,720) 4.47% हैं. वही मौतों (1,62,114) का प्रतिशत 1.34% है.
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 30, 2021
📍Total #COVID19 Cases in India (as on March 30, 2021)
▶️94.19% Cured/Discharged/Migrated (1,13,93,021)
▶️4.47% Active cases (5,40,720)
▶️1.34% Deaths (1,62,114)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/9yqQd5dp2S
सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली ने यह रिपोर्ट दी है कि कल दिल्ली में 1904 नए मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.77 है. उन्होंने बताया कि जागरूकता लाई जा रही है और इसे लहर कहने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. बिस्तरों की समीक्षा की जाएगी.
डॉ. मेहुल आचार्य, उप स्वास्थ्य अधिकारी, अहमदाबाद निगम ने यह जानकारी दी कि IIM अहमदाबाद में 70 लोग कोरोना की चपेट में आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने आज कोवाक्सिन की दूसरी डोज ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने कहा, 'टीके की पहली खुराक लेने के बाद हम दोनों में से किसी ने भी कोई दुष्प्रभाव महसूस नहीं किया. दोनों भारतीय टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं. बहुत सारे लोगों को अभी भी टीकों को लेकर संदेह है. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में जो भी चल रहा है, उस पर विश्वास न करें.'
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में टीकाकारण जारी है. कुल 6,11,13,354 कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,82,665 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है.