scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Updates: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 195 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अक्टूबर 2020, 11:24 PM IST

Coronavirus Latest Updates: भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि अभी तक 105526 कोरोना मरीज इस महामारी से जंग हार चुके हैं. हालांकि, इस बीच अच्छी खबर ये है कि भारत में कोरोना रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. अभी तक 58 लाख 27 हजार 704 कोरोना (Covid-19) मरीज ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट 85.02 फीसदी हो गया है.

Covid-19, Coronavirus latest updates (फोटो-PTI) Covid-19, Coronavirus latest updates (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 68 लाख के पार
  • देश में अब तक 105526 कोरोना मरीजों की गई जान
  • देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में आई कमी
  • भारत में 85 फीसदी के पार पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट
12:55 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 195 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 195 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक 257 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं.

11:49 AM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव केस से अधिक रिकवरी का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
9:46 AM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6835655
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 105526      
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5827704 
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 902425

 

9:44 AM (5 वर्ष पहले)

देश में बीते 24 घंटे में गई 971 कोरोना मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए केस सामने आए हैं. जबकि 971 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
9:25 AM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: भारत में 8,34,65,975 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
Covid-19: Total 8,34,65,975 samples tested in the in India Till 7th October
Total 8,34,65,975 samples tested in thein India Till 7th October
8:52 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के खिलाफ आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे PM मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान आगामी त्योहारों और सर्दी के मौसम के साथ-साथ अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए खोले गए बाजार समेत अन्‍य चीजों को ध्‍यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

8:34 AM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: भारत में बढ़ा रिकवरी रेट

Posted by :- Sana Zaidi
8:32 AM (5 वर्ष पहले)

बिहार: कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93.69 प्रतिशत

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बुधवार को 927 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,91,427 हो गया है. अब तक कुल 1,79,351 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93.69 प्रतिशत है.

8:30 AM (5 वर्ष पहले)

असम में अब तक 1,55,074 कोरोना मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi

असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 785 हो गई है. जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,90,209 पहुंच गए हैं. राज्य में 1,55,074 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
8:19 AM (5 वर्ष पहले)

Corona: दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5600 पार

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,616 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2.98 लाख से अधिक हो गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के 22,720 से घटकर 22,186 हो गई है.

Advertisement
Advertisement