Covid-19, Coronavirus latest updates (फोटो-PTI) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 195 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक 257 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं.
195 police personnel tested positive for #COVID19 in the last 24 hours, taking total positive cases to 24,581 in the force, including 21,862 recoveries, 2,462 active cases, and 257 deaths: Maharashtra Police
— ANI (@ANI) October 8, 2020
Maintaining the spree of registering more recoveries than the new confirmed cases, 83,011 single day recoveries were registered in last 24 hours as against 78,524 new confirmed cases.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 8, 2020
75% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. pic.twitter.com/621qKGaAAp
| देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 6835655 |
| भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 105526 |
| देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 5827704 |
| देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 902425 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए केस सामने आए हैं. जबकि 971 मरीजों की मौत हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान आगामी त्योहारों और सर्दी के मौसम के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खोले गए बाजार समेत अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 8, 2020
India's #COVID Recoveries have witnessed a steep exponential rise - from 50,000 in May to over 57 lakh in October.
A high level of more than 75,000 recoveries reported every day.
Recoveries are 6.3 times the Active Cases (currently only 13.4% of total cases). pic.twitter.com/Epby5lYcPH
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बुधवार को 927 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,91,427 हो गया है. अब तक कुल 1,79,351 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93.69 प्रतिशत है.
असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 785 हो गई है. जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,90,209 पहुंच गए हैं. राज्य में 1,55,074 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,616 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2.98 लाख से अधिक हो गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के 22,720 से घटकर 22,186 हो गई है.