scorecardresearch
 

Corona Cases in India: कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 56 मरीजों की मौत भी हुई

Corona Cases in India: कोरोना के केसों में बड़ा उछाल आया है. बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. -सांकेतिक तस्वीर.
देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. -सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.48 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 3,067 नए केस मिले

Corona Cases in India: कोरोना के केसों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ-साथ 56 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है.

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में कोविड के आज 20,044 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा डराने वाला है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे.

नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 2,979 मामले, महाराष्ट्र में 2,371 मामले, तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं. 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में 56 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई है. भारत में फिलहाल कोविड के एक लाख से ज्यादा (1,40,760) एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,687 की वृद्धि हुई है. फिलहाल देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.48 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 18,301 मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement