scorecardresearch
 

गैस-डीजल-पेट्रोल से मोदी सरकार ने कमाए 23 लाख करोड़, कहां गया पैसा? राहुल गांधी का सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि एनडीए सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल यानी GDP से 23 लाख करोड़ रुपये कमाए. वो पैसा कहां गया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल-पीटीआई)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पिछले 7 सालों में सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी'
  • 'सिर्फ मोदी जी के चार-पांच मित्रों का हो रहा मोनेटाइजेशन'
  • डिमोटाइजेशन-मोनेटाइजेशन एक साथ हो रहाः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है. जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पीसी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'आज मैं महंगाई, पेट्रोल, डीजल और गैस को लेकर देश की जनता से बात करना चाहता हूं. जीडीपी का मतलब क्या. जीडीपी का मतलब है गैस, डीजल और पेट्रोल. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है. जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.'

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का अर्थव्यवस्था के हर भाग में कहीं न कहीं इनपुट होता है. जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो एक डायरेक्ट चोट लगती है और एक इनडायरेक्ट चोट लगती है.

इसे भी क्लिक करें --- जलियांवाला बाग पर कैप्टन अमरिंदर बोले- अच्छा काम हुआ, राहुल गांधी ने खड़े किए थे सवाल

कहां गए 23 लाख करोड़?

Advertisement

राहुल गांधी ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि एनडीए सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल यानी GDP से 23 लाख करोड़ रुपये कमाए. वो पैसा कहां गया. आपके जेब मे पैसा नहीं जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल से हमने एक नया आर्थिक पैराडाइन देखा है. डिमोटाइजेशन और मोनेटाइजेशन दोनों एक साथ हो रहा है. नरेंद्र मोदी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है. मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं. किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है.

'सिलेंडर के दाम में 116 फीसदी की बढ़ोतरी'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंहगाई के मुद्दे पर कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो सिलेंडर का दाम 410 रुपये था और आज सिलेंडर का दाम 885 रुपये हो गया है. सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में 2014 से 42% और डीजल की कीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में पेट्रोल का दाम  71.5 रुपये था और आज 101 रुपये हैं यानी कीमतों में 42% की बढ़ोतरी. जबकि 2014 में डीजल का दाम 57 रुपये था, आज 88 रुपये यानी कीमतों में 55% की बढ़ोतरी हो गई है.

Advertisement

BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिना किसी जानकारी के कुछ मुद्दे पर बात की है. वह फैक्ट को कभी नहीं समझते. उन्होने कहा कि जो लोग यूपीए के तहत सीएनपी (सी-भ्रष्टाचार, एन-नेपोटिज्म, पी-पॉलिसी पैरालिसिस) का पालन करते हैं, वे जीडीपी की वास्तविक परिभाषा को नहीं समझ सकते.

पात्रा ने कहा कि हम जानते हैं कि यूपीए के दौरान तेल बांड कैसे खरीदा गया, जिससे तेल की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि कल के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े मोदी सरकार के निर्णायक नेतृत्व का संकेत देते हैं, जो दर्शाता है कि अर्थव्यवस्था कैसे सुधर रही है.

 

Advertisement
Advertisement