scorecardresearch
 

राजनीतिक लाभ से प्रेरित है फैसला, रजनीकांत को दादा साहेब अवॉर्ड पर कांग्रेस का सवाल

कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर रजनीकांत को दादा साहब फाल्के दिए जाने के ऐलान पर कहा कि वह एक सम्मानित और बड़े अभिनेता हैं. उन्हें बहुत पहले ही यह पुरस्कार मिल जाना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि इस तरह की चीजें चुनावों को प्रभावित नहीं करेंगी, लेकिन यह सरकार ऐसी हरकतों को करने में माहिर है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर साधा
  • रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पर की टिप्पणी

केंद्र सरकार ने नए वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए छोटी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा करने के 24 घंटे के भीतर ही आज (गुरुवार) इस आदेश को वापस ले लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर ‘गलती से आदेश जारी’ हो जाने की जानकारी दी और ब्याज दरों में कटौती का फैसला वापस ले लिया. लेकिन अब इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा कांग्रेस ने 'ऑपरेशन कमल' पर कर्नाटक के सीएम बी.एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने एक्टर रजनीकांत को दादा साहब फाल्के दिए जाने के ऐलान पर भी टिप्पणी की.

येदियुरप्पा के खिलाफ हाईकोर्ट के एक आदेश और उनके ही एक मंत्री के पत्र को लेकर कांग्रेस नेता नेता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि सीएम येदियुरप्पा को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक सरकार के मंत्री ईश्वरप्पा ने अपने विभाग के मामले में सीएम पर हस्तक्षेप करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. 

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ जांच का आदेश दिया जाना चाहिए. क्योंकि हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है, वो गंभीर विषय है. इस मामले में निष्पक्ष जांच तभी हो सकती है, जब येदियुरप्पा सीएम पद से इस्तीफा दें. 

गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ 'ऑपरेशन कमल' मामले में जांच को मंजूरी दी है. येदियुरप्पा पर आरोप है कि 2019 में सरकार बनाने के लिए उन्होंने JDS के एक विधायक के बेटे को कथित तौर पर पैसे और मंत्रालय का लालच दिया था.

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर रजनीकांत को दादा साहब फाल्के दिए जाने के ऐलान पर कहा कि वह एक सम्मानित और बड़े अभिनेता हैं. उन्हें बहुत पहले ही यह पुरस्कार मिल जाना चाहिए था. मुझे नहीं लगता कि इस तरह की चीजें चुनावों को प्रभावित नहीं करेंगी, लेकिन यह सरकार ऐसी हरकतों को करने में माहिर है. यह पॉलिटिकल एडवांटेज लेने के इरादे से किया गया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. 

उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि ब्याज दरें कम करने का आदेश करने में ‘चूक’ हुई थी या फिर विधानसभा चुनावों के चलते उसे वापस लेना पड़ा. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा कि पेट्रोल-डीजल पर तो पहले से ही लूट थी, चुनाव ख़त्म होते ही मध्यवर्ग की बचत पर फिर से ब्याज कम करके लूट की जाएगी. 


Advertisement
Advertisement